उज्जैन: टीम इंडिया से बाहर चल रहा यह खिलाड़ी पहुंचा महाकाल के दरबार, मांगी … – भारत संपर्क

0
उज्जैन: टीम इंडिया से बाहर चल रहा यह खिलाड़ी पहुंचा महाकाल के दरबार, मांगी … – भारत संपर्क

उज्जैन का श्री महाकालेश्वर मंदिर.
सावन की दूसरी सोमवारी पर आस्था की बयार बह रही है. देशभर के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए शिव भक्त आज सुबह-सुबह मंदिरों में उमड़े. मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में रात 2:30 बजे ही मंदिर के पट खोल दिए गए और भगवान की भस्म आरती की गई. वैसे तो सावन में हर दिन बाबा महाकाल की भस्म आरती अलसुबह 3 बजे शुरू होती है, लेकिन आज सोमवारी को देखते हुए बाबा महाकाल भक्तों को दर्शन देने के लिए आधा घंटा पहले जागे.
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि भस्म आरती की हर दिन की प्रक्रिया के अनुसार भगवान वीरभद्र से आज्ञा लेकर चांदी द्वार खोला गया. उसके बाद भगवान का भगवान का पंचामृत से स्नान करवाया गया. उन पर केसर जल का अभिषेक भी किया गया. साथ ही चंदन व भांग से बाबा महाकाल का विशेष शृंगार भी किया गया. इस दौरान महाकाल के दरबार में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे. श्रद्धालु बाबा महाकाल की जय का उद्घोष कर रहे थे.
भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव भी हुए भस्म आरती में शामिल
आज सुबह भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल से मनोकामना भी की. उमेश यादव बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं जो कि पहले भी बाबा के दर्शन करने उज्जैन आ चुके हैं.

ओलंपिक में भारत को ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मिले यही कामना – उमेश यादव
क्रिकेटर उमेश यादव ने कहा कि सावन में बाबा महाकाल का दर्शन करना सोने पर सुहागे की तरह है. हमेशा ही मुझे बाबा महाकाल की आरती और यहां की सकारात्मक ऊर्जा अपनी ओर खींच लाती है. यहां की कमेटी का धन्यवाद जिन्होंने दर्शन की अच्छी से अच्छी व्यवस्था कर रखी है. ओलंपिक में जो भी प्लेयर गए हैं, वह ज्यादा से ज्यादा गोल्ड जीत कर लाएं, यही मेरी बाबा महाकाल से कामना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेसारी लाल और पवन सिंह को सुपरस्टार नहीं मानती ये भोजपुरी एक्ट्रेस, इन 2 एक्टर्स… – भारत संपर्क| युवा मोर्चा ने भव्य रूप से मनाया बिलासपुर भाजपा पूर्वी मंडल…- भारत संपर्क| पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में…- भारत संपर्क| WhatsApp पर आई ये फोटो खाली कर देगी बैंक अकाउंट, हैक हो जाएगा सोशल मीडिया! – भारत संपर्क| टेस्ट कप्तान बनते ही फेल हुए शुभमन गिल, इंडिया ए के बॉलर ने 3 गेंदों में बो… – भारत संपर्क