आज देश के 20% बाघ अकेले मध्य प्रदेश में… अंतरराष्ट्रीय दिवस पर CM मोहन या… – भारत संपर्क

0
आज देश के 20% बाघ अकेले मध्य प्रदेश में… अंतरराष्ट्रीय दिवस पर CM मोहन या… – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सफल प्रयास हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज मध्य प्रदेश में 7 टाइगर रिजर्व हैं और 25 लाख से ज्यादा पर्यटक हर साल प्रदेश में आते हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पर्यटकों के आने से ₹55 करोड़ से ₹60 करोड़ का राजस्व प्रदेश को प्राप्त होता है. इकोनोमी बदलने के लिए टूरिज्म सेक्टर में प्रधानमंत्री का जो प्रयास है वह सबसे बड़ी भूमिका निभाएगा. यह प्रयास हमारे पारिस्थितिकी तंत्र को भी सुधारेगा और हमारे जंगल की रक्षा भी करेगा.

‘बाघों की संख्या हमारे लिए सौभाग्य की बात है’
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि जैसे बाकी राज्यों से हमारी राजधानी विशिष्ट है, ऐसे ही बाघों की संख्या में हम भी विशिष्ट हैं. पूरे देश के 20 प्रतिशत बाघ हमारे राज्य में हैं. वन विभाग ने अनाथ बाघों व शावकों को प्राकृतिक परिवेश में संरक्षित करते हुए कान्हा टाइगर रिजर्व में पुनर्स्थापित किया है. वन विभाग को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.
सीएम ने कहा कि एशिया में कहीं चीता मिले या ना मिले लेकिन अपने मध्य प्रदेश में है, ये हम सबका सौभाग्य है. हम आगे और ऐसे रिजर्व फॉरेस्ट बुला रहे हैं, जहां ऐसे प्रयास किए जा सके. विभिन्न प्राकृतिक जीव जो खूबसूरत है लेकिन काल के प्रवाह में विलुप्त हो गए. इनको पुनर्स्थापित करने का हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे.
उत्कृष्ट कार्य के लिए वनकर्मियों और अधिकारियों का सम्मान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर विलेज रीलोकेशन सतपुड़ा मॉडल, कान्हा की कहानियां एवं पेंच टाइगर बिहेवियर एक्टिविटी किट-3 पुस्तक का विमोचन किया. साथ ही वन और वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन कर्मियों और अधिकारियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर वन मंत्री रामनिवास रावत , राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर एवं राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kajol Birthday Special: सांवले रंग की वजह से काजोल को सुनने पड़ते थे ताने, सबसे… – भारत संपर्क| प्रतिभा सम्मान योजना 2025 : छात्रों के लिये आयोजित होगी प्रतियोगिता, प्रतियोगिता… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Rakshabandhan Special: बहनें राखी पर भाई के लिए बनाएं ये मिठाई, बनाने में लगेंगे…| दो सांडों की लड़ाई में फंस गई स्कूटी गर्ल, हादसे का Video हुआ वायरल| बेंगलुरु ने अपने खिलाड़ियों की सैलरी पर लगाई रोक, बड़े बवाल के बाद लिया चौं… – भारत संपर्क