*Breaking news-: वर्षों से जमे कई जिलों के सीएमएचओ हटाए गए, स्वास्थ्य…- भारत संपर्क

0
*Breaking news-: वर्षों से जमे कई जिलों के सीएमएचओ हटाए गए, स्वास्थ्य…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आठ जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है और उनकी जगह पर दूसरे डाक्टरों को सीएमएचओ बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कुल 17 डाक्टरों व सीएमएचओ को उनके पद से हटाया है और ये सभी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से जमे हुए थे. बदले गए सभी डाक्टर, प्रभारी सीएमएचओ के पद पर थे। इस ट्रांसफर आर्डर को देखने से साफ स्पष्ट हो रहा है कि प्रभारी सीएमएचओ को हटाए जाने के बाद कई जिलों के स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में पदस्थ डॉक्टरों को भी सीएमएचओ के पद पर काम करने का मौका दिया गया है.

*आठ जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को हटाया गया*

ट्रांसफर आर्डर के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एफ आर निराला को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सारंगगढ़ बिलाईगढ़ बनाया गया है. वहीं जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश अवस्थी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदा बाजार भाटापारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुमका जिला राजनांदगांव में खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ डॉक्टर विजय कुमार को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी बनाया गया है.

जिला चिकित्सालय बीजापुर के डॉक्टर यशवंत कुमार ध्रुव को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा के पद पर पदस्थ किया गया है. इसके अलावा डॉक्टर अजय रामटेके चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय बीजापुर को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ किया गया है।

FB IMG 1722258910869 FB IMG 1722258913187 FB IMG 1722258915238

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क