NEET UG में क्वालीफाई कैंडिडेट के लिए खुशखबरी! 14 अगस्त से शुरू होगी काउंसलिंग |…

0
NEET UG में क्वालीफाई कैंडिडेट के लिए खुशखबरी! 14 अगस्त से शुरू होगी काउंसलिंग |…
NEET-UG में क्वालीफाई कैंडिडेट के लिए खुशखबरी! 14 अगस्त से शुरू होगी काउंसलिंग

नीट यूजी..Image Credit source: PTI

नीट-यूजी 2024 के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी. सोमवार को जारी एमसीसी के नोटिस में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के सचिव डॉ. बी श्रीनिवास ने कहा कि काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए पंजीकरण अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू होने की संभावना है. डॉ. बी श्रीनिवास ने कहा कि देश भर के लगभग 710 मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1.10 लाख एमबीबीएस सीट के आवंटन के लिए काउंसलिंग होगी.

वहीं आयुष और नर्सिंग सीट के अलावा 21,000 बीडीएस सीट के लिए भी काउंसलिंग कराई जाएगी. क्वालीफाई कैंडिडेट को काउंसलिंग से जुड़ी सभी अपडेट और नोटिस के लिए एमसीसी की वेबसाइट देखने की एडवाइजरी जारी की गई है.

इन सीटों पर होगी काउंसलिंग

जानकारी के मुताबिक एमसीसी अखिल भारतीय कोटे की 15 प्रतिशत सीट और सभी एम्स, जेआईपीएमईआर पांडिचेरी की 100 प्रतिशत सीट, सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सीट और डीम्ड यूनिवर्सिटी की 100 प्रतिशत सीट के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी.

एनटीए ने जारी किया रिजल्ट

सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा के आयोजन में अनियमितताओं का आरोप लगाने संबंधी याचिकाओं समेत कई याचिकाओं का निपटारा करने के बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को विवादों से भरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा (एमईटी) के अंतिम रिजल्ट का ऐलान किया था.

एनटीए ने CEUT-UG का रिजल्ट किया घोषित

एनटीए ने रविवार को सीयूईटी-यूजी के रिजल्ट की घोषणा की. एनटीए ने सात जुलाई को सीयूईटी-यूजी 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी थी, जिससे नतीजों की घोषणा का रास्ता साफ हो गया है. लगभग एक हजार अभ्यर्थियों की शिकायत सही पाये जाने पर उनकी दोबारा परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की गई थी.

सीयूईटी-यूजी के नतीजों में देरी

नीट-यूजी और यूजीसी-नेट समेत परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर विवाद के बीच सीयूईटी-यूजी के नतीजों में देरी हुई. बता दें कि सीयूईटी-यूजी परिणाम 30 जून को घोषित किए जाने थे, लेकिन एनटीए ने इसमें देरी कर दी, क्योंकि वह नीट-यूजी, यूजीसी-नेट और सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक के आरोपों से जूझ रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक – भारत संपर्क| संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…