न कोई विवाद, न आर्थिक तंगी… आखिर क्यों कर ली किसान पति पत्नी ने खुदकुशी? … – भारत संपर्क

0
न कोई विवाद, न आर्थिक तंगी… आखिर क्यों कर ली किसान पति पत्नी ने खुदकुशी? … – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के रसुइया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किसान दंपती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. यह घटना सोमवार को सामने आई जब बेटे ने खेत में बनी झोपड़ी में माता-पिता के शव फांसी के फंदे से लटके हुए देखे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शवों का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
एसडीओपी लोकेश डाबर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक दंपती की पहचान 55 वर्षीय दुलीचंद चौधरी और उनकी पत्नी 50 वर्षीय इलाइची बाई के रूप में की गई है. रविवार को दोनों अपने खेत पर काम करने के लिए गए थे, लेकिन जब वे रात तक घर नहीं लौटे, तो उनका बेटा चिंतित होकर उनकी तलाश में निकला. आस पड़ोस में पता करने के बाद जब दोनों का कहीं पता नहीं चला तो बेटा खेत पहुंचा. बेटे ने देखा कि माता-पिता दोनों झोपड़ी में लोहे की रॉड के सहारे फंदे से लटके हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही कटंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दंपती ने यह कदम क्यों उठाया. पुलिस विभिन्न दृष्टिकोणों से मामले की जांच कर रही है.
कोई दुश्मनी नहीं थी किसी से
दंपती के बेटे ने पुलिस को बताया कि परिवार में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था. किसी तरह की आर्थिक समस्या भी नहीं थी. इस दुखद घटना के पीछे का असली कारण पता फिलहाल जांच के बाद ही सामने आएगा. वही ग्रामीणों के अनुसार, दुली चौधरी और इलाइची बाई का व्यवहार सामान्य था. वे खेती-बाड़ी के काम में व्यस्त रहते थे. उनकी अचानक आत्महत्या ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि दंपती मिलनसार और सहयोगी स्वभाव के थे और उनके बीच किसी तरह का झगड़ा भी नहीं था.
जांच के बाद आएगी असली वजह
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांचों के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस आत्महत्या के पीछे की असली वजह क्या है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सामान भी जब्त किया है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में मदद मिल सकती है. इस हृदयविदारक घटना ने न केवल मृतक के परिवार को, बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया. पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले की गुत्थी सुलझ सकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क| शराब पीकर गाली गलौज कर रहे पड़ोसी को मना करने पर उसके भाई ने…- भारत संपर्क| DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…| गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत| ट्रंप ने फिर बदल दिया रंग, अमेरिका को क्यों खटक रहा भारत में बना आईफोन – भारत संपर्क