सलमान, शाहरुख नहीं, आमिर खान करने वाले हैं असली खेल, इन 7 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस… – भारत संपर्क

0
सलमान, शाहरुख नहीं, आमिर खान करने वाले हैं असली खेल, इन 7 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस… – भारत संपर्क

लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान लंबे वक्त तक शांत रहे, पर एक बार फिर वो बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ने के लिए तैयार हैं. मगर आमिर इस बार सिर्फ खुद पर्दे पर नहीं दिखने वाले, बल्कि वो अपने होम प्रोडक्शन यानीआमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले कई बड़ी और दमदार फिल्में लाने की तैयारी कर रहे हैं. इस साल आमिर खान क्रिसमस पर अपनी फिल्म सितारे जमीन पर के ज़रिए रुपहले पर्दे पर लौटेंगे. इसके बाद वो 18 महीने तक फैंस को लगातार अपनी फिल्मों का तोहफा देते रहेंगे.

पिंकविला की एक रिपोर्ट में आमिर खान के आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया है. कोरोना काल के बाद से आमिर खान ने अपने होम प्रोडक्शन पर फोकस किया. किरण राव की लापता लेडीज आमिर खान के प्रोडक्शन की ही देन थी. अब वो एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूर के तौर पर भी खूब एक्टिव हो गए हैं. उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट से साफ है कि वो इस वक्त शाहरुख खान और सलमान खान से भी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. फिलहाल आमिर खान अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले, प्रीतम प्यारे, लाहौर 1947, सितारे जमीन पर और हैप्पी पटेल जैसी फिल्में बना रहे हैं. ये फिल्में अगले 18 महीने में बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें

आमिर बना रहे और भी फिल्में

लाहौर 1947, सितारे जमीन पर, प्रीतम प्यारे और हैप्पी पटेल के अलावा आमिर खान इस वक्त और भी तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं. उनकी प्रोडक्शन हाउस टीम तीन फ्रेश प्रोजेक्ट्स पर दिन रात काम कर रही है. इन फिल्मों पर अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच काम चालू किए जाने की बात सामने आ रही है. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से बताया है कि इनमें से कुछ फिल्मों में आमिर खान खुद भी काम कर सकते हैं.

रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि राजकुमार संतोषी की फिल्म में भी आमिर खान एक शरारती शख्स की भूमिका निभा सकते हैं. स्क्रिप्ट पर काम जारी है, जैसे ही सितारे जमीन पर का फाइनल एडिट का काम पूरा हो जाएगा, आमिर खान अक्टूबर के अंत तक अपनी अगली फिल्म पर फैसला ले सकते हैं. ये भी कहा गया है कि राजकुमार संतोषी अगली फिल्म उन फिल्मों में से एक है, जिनमें काम करने के बारे में आमिर खान फिलहाल सोच रहे हैं.

सितारे जमीन पर क्या है अपडेट?

आमिर खान की सितारे जमीन पर की शूटिंग खत्म हो चुकी है और फिल्म फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन के दौर में है. जल्द ही आमिर दर्शकों के लिए प्रिंट फाइनल करने के लिए फिल्म देखेंगे. ये फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज़ करनी है. फिल्म में आमिर के अलावा जेनेलिया डिसूजा भी अहम किरदार निभाती हुईं नज़र आएंगी. आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस तले हनी इस फिल्म का निर्देशन आर प्रसन्ना ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …| रतनपुर नगर पालिका परिसर में ठेकेदार की लापरवाही से शासकीय…- भारत संपर्क| अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क