सावन शिवरात्रि पर 01 अगस्त की रात्रि मारवाड़ी युवा मंच रातभर करेंगे कावड़ियों की सेवा – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
सावन शिवरात्रि पर 01 अगस्त की रात्रि मारवाड़ी युवा मंच रातभर करेंगे कावड़ियों की सेवा – भारत संपर्क न्यूज़ …

कांवड़ियों को रामझरना तक छोड़ने के लिए निकले महादेव मंदिर केवड़ा बाड़ी चौक के पास मंच करेगा नि:शुल्क बसों की व्यवस्था

रायगढ़ । नगर की युवा समाजसेवी संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पिछले 28 वर्षों से सावन के पवित्र महीने में रामझरना और परसदा दूध डेयरी में कांवड़ियों के लिए स्टॉल लगाकर जलपान और विश्राम की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ द्वारा सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर 01 अगस्त को रात्रि 10:00 बजे से सुबह तक रामझरना और परसदा (जिंदल दूध डेयरी) में जिंदल के सहयोग से शिवभक्तों कांवड़ियों के लिए विश्राम और जलपान की व्यवस्था की है। साथ ही कांवरियों को रामझरना तक छोड़ने के लिए रायगढ़ से रामझरना तक निःशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है। जिसमें कांवड़िए रामझरना तक जा सकेंगे। सावन शिवरात्रि के अवसर पर गुरूवार की रात्रि रामझरना से जल लेकर बड़ी संख्या में कांवड़िए (श्रद्धालु) पैदल रायगढ़ निकले महादेव मंदिर और यहां के शिव मंदिरों में शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे हैं। वे रात्रि नंगे पांव पैदल चलकर आते हैं और रायगढ़ पहुंचते हैं। मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ द्वारा हर साल कांवरियों के लिए स्टॉल लगाकर नाश्ता,फल और भोजन आदि की व्यवस्था मार्ग की जाती है। इस वर्ष भी मंच द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है।


मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि 01 अगस्त की रात्रि 10.00 बजे से निकले महादेव मंदिर केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड चौक के पास मंच द्वारा 3 से 4 बसों की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें कांवड़ उठाने वाले श्रद्धालु निःशुल्क राम झरना जा सकते हैं तथा रामझरना में कांवरियों के लिए जलपान, फल एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई है। मार्ग में पढ़ने वाले परसदा जिंदल दूध डेयरी में जिंदल स्टील के सहयोग एवं समस्त मंच के सदस्यो द्वारा कांवरियों के लिए चाय-नाश्ता,फल,भजिया पकौड़ी और भोजन आदि की व्यवस्था की है। वहां रुक कर कांवड़िए कुछ देर विश्राम भी कर सकते हैं। इसवर्ष मंच को इस आयोजन को करते हुए 28 वर्ष पूरे हो जाएंगे। आयोजन को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच की टीम जोर शोर से लगी है। मारवाड़ी युवा मंच ने सभी रायगढ़ वासी व श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।

भारत को ओलंपिक में मिला एक और पदक, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मनु भाकर एवं सरबजोत को पदक जीतने पर दी बधाई
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मुझे गोली मार देंगे’… किस बात से डर गई थीं रवीना टंडन? देना पड़ा था ऐसा बयान – भारत संपर्क| जवानों के बुलंद हौसलों से मिटेगा नक्सलवाद का कलंक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मजदूर का चाय छानने का ये जुगाड़ है जबरदस्त, तरीका देख टी लवर्स पकड़ लेंगे माथा| “भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन, अधिग्रहण की…- भारत संपर्क| मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क