श्रीलंका में डर गए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर, टीम में वापसी से पहले ही ये … – भारत संपर्क

0
श्रीलंका में डर गए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर, टीम में वापसी से पहले ही ये … – भारत संपर्क

श्रीलंका में डर गए राहुल-अय्यर. (फोटो- Pankaj Nangia/Getty Images)
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज यानी 30 जुलाई को खेला जाना है. इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच होंगे. इसके लिए वनडे सीरीज के खिलाड़ी श्रीलंका भी पहुंच चुके हैं. जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी कोलंबो में परेशान नजर आए हैं. बता दें, राहुल और अय्यर लंबे समय के बाद भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
श्रीलंका में डर गए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर
वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और केएल राहुल कोलंबो में हैं. वनडे सीरीज के बाकी सदस्य 30 जुलाई को पल्लेकेले में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच के बाद रोहित एंड कंपनी से जुड़ेंगे. वनडे टीम के इन खिलाड़ियों को 29 जुलाई से कोलंबो में अभ्यास शुरू करना था. लेकिन बारिश के चलते पहले दिन का अभ्यास रद्द कर दिया गया था.
भारतीय टीम के अभ्यास के दूसरे दिन भी बारिश का खलल देखने को मिला. जिसके चलते लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अभ्यास का मौका ना मिलने के चलते परेशान नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस दौरान उन्हें समझाते हुए भी नजर आए. दोनों खिलाड़ियों को परेशान देखकर रोहित ने कहा कि यहां रोज-रोज बारिश नहीं होगी. हालांकि, थोड़ी देर के बाद भारतीय टीम ने अपना अभ्यास शुरू किया.
अभिषेक नायर की देखरेख में भारतीय खिलाड़ी
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कोलंबो में सेशन की देखरेख के लिए हेड कोच गौतम गंभीर के सहायक कोचों में से एक अभिषेक नायर को नियुक्त किया है. वह इस समय वनडे टीम के साथ कोलंबो में ही हैं. विराट कोहली का एक वीडिया भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद पहली बार एक्शन में नजर आए हैं. वह हाल ही में छुट्टी मनाकर श्रीलंका पहुंचे थे. बता दें, विराट 7 साल के बाद श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने आए हैं.

Virat Kohli in the nets.
– The GOAT returns in action! 🐐pic.twitter.com/b7moljTZRX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 30, 2024

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …| रतनपुर नगर पालिका परिसर में ठेकेदार की लापरवाही से शासकीय…- भारत संपर्क| अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क