Bumper Protector: कार को स्क्रैच से बचाएगी ये चीज, खर्च आएगा बस 248 रुपये | Car… – भारत संपर्क

0
Bumper Protector: कार को स्क्रैच से बचाएगी ये चीज, खर्च आएगा बस 248 रुपये | Car… – भारत संपर्क

सड़क पर जरूरी नहीं कि आपकी गलती के वजह से ही एक्सीडेंट हो, की बार सामने वाले की गलती के वजह से भी नुकसान हो जाता है. ज्यादा नहीं तो कार पर स्क्रैच पड़ जाते हैं जिन्हें हटवाने का खर्च काफी आ जाता है. अगर स्क्रैच नहीं हटवाते हैं तो कार देखने में अच्छी नहीं लगती है. ऐसे में सभी के मन में एक ही ख्याल आता है कि क्या किया जाए? इसके लिए आप कार के बंपर प्रोटेक्शन के लिए आप उस पर बंपर प्रोटेक्टर लगवा सकते हैं. ये आपकी कार को स्क्रैच और खरोंच से काफी हद तक बचा सकता है.

FABTEC Car Bumper Scratch Guard

ये आपकी कार के लिए एक मजबूत जुगाड़ साबित हो सकता है. इसे लगाने के बाद छोटे-मोटे स्क्रैच से आपकी कार आराम से बच सकती है. ये गार्ड लगभग सभी कारों में फिट हो सकता है. इसे आप किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म या लोकल मैकेनिक की दुकान पर भी मिल जाएगा. ऑनलाइन अमेजन पर ये आपको 65 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 248 रुपये में मिल रह है.

Car Bumper Protector On Amazon

Car Bumper Protector On Amazon

VRT Car Bumper Safety Guard Protector

सेफ्टी गार्ड आपकी कार की प्रोटेक्शन के लिए अच्छा है, इसमें कार की फ्रंड और बैक साइड को आसानी से प्रोटेक्ट कर सकते हैं. ये आपको अमेजन पर 70 प्रतशित डिस्काउंट के साथ केवल 299 रुपये में मिल रहा है. ये गार्ड लंबे समय तक चलते हैं और पार्किंग में खड़ी कार को प्रोटेक्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Sulfar Car Bumper Scratch Guard

ये बंपर प्रोटेक्टर आपकी कार को स्क्रैच से बचा सकते हैं, वैसे इसकी ओरिजनल कीमत 999 रुपये है लेकिन आप इसे 70 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 299 रुपये में खरीद सकते हैं.

कार बंपर प्रोटेक्टर लगवाने के फायदे

  • बंपर की सुरक्षा: ये आपके बंपर को छोटी-मोटी टक्करों, खरोंच और धक्कों से बचाता है. इससे आपके बंपर को होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है.
  • पेंट की सुरक्षा: बंपर गार्ड आपके कार के पेंट को भी बचाता है. अगर कोई चीज आपके बंपर से टकराती है तो वो गार्ड पर ही लगेगी, जिससे आपके कार के पेंट को नुकसान होने की संभावना कम हो जाती है.
  • पार्किंग में आसानी: तंग जगहों में पार्किंग करते समय बंपर गार्ड आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. ये आपके बंपर को दीवारों या दूसरी कारों से टकराने से बचाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत| इंसानी भेजे का पीता था सूप… नरभक्षी राजा कोलंदर को उम्रकैद, फार्महाउस से … – भारत संपर्क| दिल्ली में झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत, आज हो सकती है बारिश… UP-बिहार का…| मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …| आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क