Paris Olympics 2024: पीवी सिंधु से लेकर लवलीना तक, भारत के लिए काफी अहम 5वा… – भारत संपर्क

0
Paris Olympics 2024: पीवी सिंधु से लेकर लवलीना तक, भारत के लिए काफी अहम 5वा… – भारत संपर्क

पेरिस ओलंपिक में 5वें दिन का शेड्यूल. (फोटो-PTI/GETTY)

पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक 4 दिनों का खेल पूरा हो चुका है. भारत ने अभी तक दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इस बार मनु भाकर ने भारत को पहला मेडल दिलाया है. उन्होंने खेल के दूसरे दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इसके बाद खेलों के चौथे दिन मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल जीता. अब खेलों के 5वें दिन भारतीय निशानेबाजी, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस दल मेडल दौर के करीब पहुंचने की कोशिश करेंगे.
निशानेबाजी पर फिर रहेगी सभी की नजर
भारत पेरिस ओलंपिक में 5वें दिन की शुरुआत निशानेबाजी के साथ ही करेगा. पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ऐश्वर्य प्रताप तोमर और स्वप्निल सिंह क्वालिफिकेशन राउंड में नजर आएंगे. इनके मुकाबले की शुरुआत दोपहर 12:30 से होगी. दूसरी ओर महिला ट्रैप शूटिंग में क्वालीफाइंग डे-2 में राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह खेलेंगे. ये खेल भी दोपहर 12:30 से शुरू होगा.
बैडमिंटन में भारतीय शटलर्स का शेड्यूल
बैडमिंटन में महिला एकल ग्रुप प्ले स्टेज में पीवी सिंधु खेलती हुईं दिखेंगी. उनका मुकाबला दोपहर 12:50 बजे से होगा, जिसमें वह एस्टोनिया की शटलर क्रिस्टिन कुबा से भिड़ेंगी. दोपहर 1:40 बजे पुरुष एकल स्पर्धा में लक्ष्य सेन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ खेलने उतरेंगे. वहीं, इसी स्पर्धा में एचएस प्रणय का भी मुकाबला होगा. वह रात 11:00 बजे वियतनाम के ड्यूक फाट के खिलाफ खेलेंगे.
श्रीजा अकुला एक्शन में आएंगी नजर
टेबल टेनिस स्टार श्रीजा अकुला भी आज एक्शन में नजर आएंगे. वह महिला एकल के राउंड ऑफ 32 मैच में सिंगापुर की जेंग जियान के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगी. उनका ये मैच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. बता दें, उनका ये दूसरा मैच है. पहले मैच में उन्होंने स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग पर 4-0 से हराया था.
तीरंदाजी में नजर आएंगे ये भारतीय खिलाड़ी
तीरंदाजी में महिलाओं के व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड में दीपिका कुमारी मैदान पर उतरेंगी. वह एस्टोनिया की तीरंदाज रीना परनाट के खिलाफ दोपहर 3:56 बजे से खेलेंगी. वहीं, पुरुषों के व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड में तरुणदीप राय का मुकाबला होगा. वह ग्रेट ब्रिटेन के टॉम हॉल से भिड़ेंगे. इस मैच की शुरुआत रात 9:28 बजे से होगी.
लवलीना बोरगोहन से सभी को उम्मीद
मुक्केबाज लवलीना बोरगोहन महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ 16 में खेलने उतरेंगी. उनका सामना नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टैड से होगा. यह मैच दोपहर 3:50 बजे से शुरू होगा. बता दें, लवलीनाने वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) में टोक्यो 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. पुरुषों की 71 किग्रा राउंड ऑफ 16 में निशांत देव भी अपना मैच खेलेंगे. उनका मैच रोड्रिग्ज टेनोरियो से होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क| *दुखद घटना ने ज्योति से छीना सहारा तो मुख्यमंत्री ने सिर पर रखा हांथ, तपकरा…- भारत संपर्क| झपटमारी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार – सोने की चेन व…- भारत संपर्क