हाथियों ने हरमोर व लमना में मचाया जमकर उत्पात, धान व मक्का…- भारत संपर्क

0

हाथियों ने हरमोर व लमना में मचाया जमकर उत्पात, धान व मक्का की फसल को रौंदा, ग्रामीणों को लगी आर्थिक चपत

कोरबा। जिले के कटघोरा व कोरबा वन मंडल में मौजूद हाथियों ने अब उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। 20 हाथियों के दल ने कटघोरा के केंदई रेंज अतंर्र्गत कापा नवापारा बीट में स्थित हरमोर व लमना गांव में बीती रात जमकर उत्पात मचाया और किसानों की खेतों में पहुंचकर वहां लगे धान व मक्का की फसल को पूरी तरह रौंद दिया। जबकि कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में मौजूद आठ हाथियों ने कुदमुरा गांव में ही तीन किसानों की धान की फसल को रौंदने के बाद धरमजयंगढ़ का रूख कर लिया वहीं तीन हाथी रेंज के गीतकुंवारी जंगल में अभी भी मौजूद है। यहां मौजूद हाथियों की निगरानी वन अमला द्वारा लगातार की जा रही है। वहीं हाथियों द्वारा उत्पात मचाने तथा फसल नुकसान किए जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आकलन शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि कटघोरा वन मंडल में 48 की संख्या में हाथी एतमानगर, केंदई व जटगा रेंज में घूम रहे है। हाथियों का दल अब तक शांत था। अब जंगल में ही चारा चरकर व पानी पी कर डेरा जमाए हुए थे। लेकिन अब खेतो में फसल लगने के बाद वहां पहुंच जा रहे हैं और फसल को मटियामेट कर दे रहे हैं, जिससे किसानों में आक्रोश के साथ भय व्याप्त है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …| रतनपुर नगर पालिका परिसर में ठेकेदार की लापरवाही से शासकीय…- भारत संपर्क| अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क