IPL में इन खिलाड़ियों पर लगेगा बैन, टीमों की मांग के बाद BCCI लेगी कड़ा फैस… – भारत संपर्क

0
IPL में इन खिलाड़ियों पर लगेगा बैन, टीमों की मांग के बाद BCCI लेगी कड़ा फैस… – भारत संपर्क

IPL के अगले सीजन से पहले लगेगा विदेशी खिलाड़ियों पर बैन?Image Credit source: PTI
आईपीएल ने भारत समेत दुनियाभर के खिलाड़ियों को अपना जलवा दिखाने का मौका दिया है. विश्व क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ी इस लीग में आकर अपने प्रदर्शन से फैंस को एंटरटेन करते हैं. इसके साथ ही लाखों-करोड़ों की कमाई भी करते हैं. फिर भी कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने अपनी हरकतों से आईपीएल की टीमों और फैंस को कई बार भड़काया है और अब ऐसे ही खिलाड़ियों पर बैन लग सकता है. ये मांग खुद फ्रेंचाइजी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से की है और अगर बीसीसीआई ने बात मान ली तो कुछ खिलाड़ियों पर बैन भी लग सकता है. अब सवाल है कि क्यों इस बैन की मांग होने लगी है?
बात ऐसी है कि मुंबई में बुधवार 31 जुलाई को बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच एक अहम बैठक चल रही है. इस मीटिंग में आईपीएल के अगले सीजन को लेकर कई सारे मुद्दों पर चर्चा और फैसले होने हैं, जिसमें मेगा ऑक्शन के लिए सैलरी पर्स, खिलाड़ियों के रिटेंशन की संख्या, राइट टू मैच और इम्पैक्ट प्लेयर नियम जैसे मुद्दे सबसे अहम हैं. इनके अलावा फ्रेंचाइजी मालिक बीसीसीआई के सामने ऐसे विदेशी खिलाड़ियों का मामला भी उठा सकते हैं, जो ऑक्शन में तो बिक जाते हैं लेकिन सीजन शुरू होने से ठीक पहले अचानक अपना नाम वापस ले लेते हैं.
फ्रेंचाइजी कर रही बैन की मांग
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजी मालिक इस मसले पर बोर्ड से कोई सख्त कदम उठाने या नियम बनाने की मांग कर सकते हैं, ताकि ऑक्शन के बाद किसी खिलाड़ी के नाम वापस लेने से टीमों की प्लानिंग बिगड़ न जाए. हाल ही में बीसीसीआई सीईओ के साथ एक मीटिंग में तो कुछ फ्रेंचाइजी मालिकों ने ऐसे खिलाड़ियों को IPL से बैन करने की मांग भी कर डाली. अब अगर सभी फ्रेंचाइजी इस मांग का समर्थन करती हैं और बीसीसीआई इस पर अपनी सहमति जताती है तो कुछ खिलाड़ी बैन हो सकते हैं. बीसीसीआई ने भी इस मुद्दे को मीटिंग के एजेंडा में जगह देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे.
इन खिलाड़ियों पर खतरा
आईपीएल के लंबे इतिहास में कई विदेशी खिलाड़ी अलग-अलग मौकों पर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेते रहे हैं. कुछ पारिवारिक कारणों से टूर्नामेंट के बीच से वापस जाते रहे हैं, तो कुछ खिलाड़ी ऑक्शन में बिक जाने के बाद टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले वर्कलोड मैनेजमेंट या मानसिक थकान का हवाला देकर नाम वापस लेते हैं. इंग्लैंड के जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ी कम से कम 2-3 बार ऐसा कर चुके हैं. अब अगर बीसीसीआई फ्रेंचाइजी की बात मानती है तो ये खिलाड़ी फिर कभी आईपीएल में खेलते नहीं दिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन — भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क