MP: ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच घिसटता गया बुजुर्ग, RPF जवान ने बचा ली जान V… – भारत संपर्क

0
MP: ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच घिसटता गया बुजुर्ग, RPF जवान ने बचा ली जान V… – भारत संपर्क

RPF जवान ने बचाई बुजुर्ग यात्री की जान.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में लालबाग रेलवे स्टेशन पर पठानकोट एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग यात्री का पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया. इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर-1 पर ड्यूटी में तैनात रेलवे पुलिस के जवान प्रकाश तिवारी ने सतर्कता बरतते हुए बुजुर्ग यात्री को खींचकर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लालबाग रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले फखरुद्दीन पठानकोट एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर पठानकोट एक्सप्रेस आकर रुकी. जब फखरुद्दीन ट्रेन पर चढ़ने लगे तभी, अचानक उनका पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच अटक गए. यह देख वहां पर ड्यूटी पर तैनात रेलवे पुलिस जवान प्रकाश तिवारी ने सतर्कता दिखाई और चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे फखरुद्दीन को बचाने के लिए भागे.
RPF जवान ने बचाई बुजुर्ग यात्री की जान
पहले प्रयास में वह असफल हो गए, लेकिन दोबारा जवान ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी जान पर खेलकर बुजुर्ग यात्री को खींचकर बाहर निकाल लिया. बाहर निकालने के बाद जब बुजुर्ग का हाल-चाल जाना तो वह पूरी तरह से स्वस्थ थे और उनको इस हादसे में कोई चोट भी नहीं आई थी. यह सब घटना प्लेटफार्म पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को देख हर कोई जवान प्रकाश तिवारी की तारीफ करते नहीं थक रहा है. घटना के बाद रेलवे प्रबंधन और रेलवे पुलिस ने जांबाज जवान को पुरस्कृत करने की बात कही.
ये भी पढ़ें

RPF जवान ने क्या बताया?
वहीं दरगाह हकीमी ट्रस्ट के तफसून हुसैन ने बताया कि निश्चित तौर पर बोहरा समाज के बुजुर्ग यात्री फखरुद्दीन की रेलवे पुलिस के जवान ने अपनी जान पर खेलकर जान बचाई है, जिसके चलते हम प्रबंधन से बात करके रेलवे पुलिस के जवान प्रकाश तिवारी का सम्मान करवाएंगे. पूरी घटना पर रेलवे पुलिस के जवान प्रकाश तिवारी ने बताया कि वह बाल न्यायालय में चालान पेश करके रेलवे स्टेशन लौटे थे. उनकी ड्यूटी प्लेटफार्म नंबर एक पर थी. इस दौरान उन्होंने देखा कि पठानकोट एक्सप्रेस और प्लेटफार्म के बीच चलती ट्रेन में एक यात्री फंसा हुआ है.
दूसरी बार के प्रयास से बची बुजुर्ग की जान
यात्री को देखते ही वह उसकी तरफ भागे और उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन पहले प्रयास में वह सफल नहीं हो पाएच. उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा बुजुर्ग यात्री को बचाने की कोशिश की. बुजुर्ग यात्री को चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच से बाहर निकालकर जान बचा ली. इसके बाद जवान ने बुजुर्ग यात्री को पानी पिलाया और दूसरी ट्रेन कुशीनगर एक्सप्रेस में बैठाकर भेज दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…