पेरिस ओलंपिक: छठे दिन भारत के पास 3 मेडल जीतने का मौका, जानिए पूरा शेड्यूल … – भारत संपर्क

0
पेरिस ओलंपिक: छठे दिन भारत के पास 3 मेडल जीतने का मौका, जानिए पूरा शेड्यूल … – भारत संपर्क

पेरिस ओलंपिक के छठे दिन भारत के पास मेडल जीतने का मौका. (Photo: PTI)
पेरिस ओलंपिक 2024 में 5 दिनों बीत चुके हैं. भारत ने अब तक कुल दो मेडल हासिल किए हैं. ये दोनों ही मेडल ब्रॉन्ज थे, जिसे मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शूटिंग में जीते. 5वें दिन भारत का एक भी मेडल मैच नहीं था. हालांकि, इस दिन भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया. कई एथलीट्स ने प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. ओलंपिक के छठे दिन भारतीय एथलीट्स 15 इवेंट्स में हिस्सा लेने वाले हैं. इनमें से दो इवेंट भारत के पास मेडल जीतने का मौका होगा. आइये जानते 1 अगस्त को भारत के खिलाड़ी किन मुकाबलों में अपनी दावेदारी पेश करने वाले हैं.
एथेलेटिक्स और शूटिंग में मेडल का मौका
भारत के लिए छठे दिन की शुरुआत एथलेटिक्स के खेल से होने वाली है. 11 बजे से पुरुष 20 किमी रेस वॉक में भारत की तरफ से आकाशदीप सिंह, परमजीत सिंह और विकास सिंह हिस्सा लेने वाले हैं. इसका मेडल मैच भी आज ही होना है, इसलिए अगर वो इस इवेंट में आगे के लिए क्वालिफाई करते हैं, तो उनके पास मेडल जीतने का सुनहरा मौका होगा. उन दोनों के अलावा प्रियंका गोस्वामी भी एक मेडल हासिल कर सकती हैं, क्योंकि वो इस खेल के महिला इवेंट में हिस्सा लेंगी, जो दोपहर 12.50 बजे आयोजित होगा. एथलेटिक्स के बाद स्वप्निल कुसाले के पास भारत के लिए मेडल जीतने का मौका होगा. वो पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस के फाइनल में भाग लेंगे, जो दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा
वहीं दोपहर 12 बजे से लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय पुरुष बैडिमिंटन सिंगल्स में चुनौती पेश करेंगे. शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर दोपहर 12:30 बजे से गोल्फ से क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में हिस्सा लेंगे. क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर चुकी भारतीय हॉकी टीम दोपहर 1.30 बजे ग्रुप स्टेज के मुकाबले में बेल्जियम से भिड़ेगी. इसके 1 घंटे बाद यानी दोपहर 2.30 बजे से निकहत जरीन महिला बॉक्सिंग में राउंड ऑफ 16 में चुनौती पेश करेंगी.
ये भी पढ़ें

पीवी सिंधु और चिराग-सात्विक का भी मुकाबला
पुरुष तीरंदाजी के इंडिविजुअल इवेंट में प्रवीण जाधव राउंड ऑफ 64 में दोपहर 2.31 बजे शामिल होंगे. अगर वो इसे जीतते हैं तो 3.10 बजे वो इसका राउंड ऑफ 32 भी खेलेंगे. वहीं 3.30 बजे महिला शूटिंग के 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस के क्वालिफिकेशन राउंड में नजर आएंगी और 3.45 बजे विष्णु सरवनन पुरुष नौकायन में चुनौती पेश करेंगे. वहीं इस खेल के महिला इवेंट में नेत्र कुमानन शाम 7.05 बजे हिस्सा लेंगी. इन सभी के अलावा शाम को बैडमिंटन के दो बड़े मुकाबले होने हैं. एक में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी शाम 4.30 बजे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेगी. वहीं रात 10 बजे से महिला बैडमिंटन के सिंगल्स में राउंड 16 मुकाबले के लिए पीवी सिंधु कोर्ट में मौजूद रहेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…