चीखी चिल्लाई, मांगी रहम की भीख, फिर भी गर्लफ्रेंड को सरेआम घोंपता रहा चाकू,… – भारत संपर्क

0
चीखी चिल्लाई, मांगी रहम की भीख, फिर भी गर्लफ्रेंड को सरेआम घोंपता रहा चाकू,… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
मध्य प्रदेश के नीमच जिले कैंट थाने के गांधी वाटिका के बाहर एक प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया. प्रेमिका जोर-जोर से चिल्लाने लगी. देखते ही देखते ढेर सारा खून जमीन पर फैल गया. प्रेमी ने बिना रुके प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ 7 वार किए, जिसमें प्रेमिका गम्भीर रुप से घायल हो गई. प्रेमिका पर चाकू से हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
पकड़े जाने के डर से आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया. घटना पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. गंभीर रूप से घायल प्रेमिका को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. प्रेमिका की हालत नाजुक होने के कारण उसे नीमच के ही एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. घटना की वजह का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस जब मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की तो ये मामला प्रेम प्रसंग का है.
प्यार के झगड़े में चलाया चाकू
केसरपुरा का रहने वाले प्रेमी कुलदीप वर्मा का बोहरा बाजार के पास रहने वाली एक प्रेमिका के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि प्रेमिका और प्रेमी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और प्रेमी ने एक के बाद एक प्रेमिका पर चाकू से 7 वार किए. प्रेमिका जान की भीख मांगती रही, लेकिन प्रेमी ने उसकी एक न सुनी और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. प्रेमिका के हाथ और पैर पर प्रेमी ने चार वार किए हैं. इतना ही नहीं प्रेमी ने उसे खून से लथपथ हालत में वहीं छोड़ दिया और मौके फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह पर छापे मार रही है. जांच में सामने आया कि आरोपी एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है.
मामले की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया भी जिला अस्पतला पहुंचे और कैंट पुलिस को प्रेमी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए हैं, फिलहाल घायल प्रेमिका का नीमच जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘आगे मॉम- पीछे 4 बच्चे…’ परिवार के साथ नाइट वॉक पर निकली बाघिन, जंगल का V… – भारत संपर्क| Swachh Survekshan Ranking: शिमला नहीं रहा टॉप 300 की लिस्ट में, हिमाचल का सबसे साफ…| प्राचार्य पदोन्नति के क़ानूनी मामले का निराकरण किए जाने हेतु…- भारत संपर्क| छतौना डोलोमाइट खदान में युवक की नग्न लाश, सिर कुचलकर हत्या –…- भारत संपर्क| Smriti Mandhana Birthday: मां ने साइंस लेने से क्यों किया था मना? पढ़ें स्मृति…