पेरिस ओलंपिक: भारत के पास 2 मेडल जीतने का मौका, मनु भाकर समेत ये खिलाड़ी 7व… – भारत संपर्क

0
पेरिस ओलंपिक: भारत के पास 2 मेडल जीतने का मौका, मनु भाकर समेत ये खिलाड़ी 7व… – भारत संपर्क

पेरिस ओलंपिक के 7वें दिन फिर उतरेंगी मनु भाकर. (Photo: Getty Images/PTI)
पेरिस ओलंपिक के छठे दिन स्वप्निल कुसाले भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उनके अलावा केवल लक्ष्य सेन आगे बढ़ने में कामयाब रहे थे. वहीं कई एथलीट्स हारकर मेडल की रेस से बाहर हो चुके हैं. बाहर होने वाले खिलाड़ियों में निकहत जरीन, पीवी सिंधु, एचएस प्रणॉय, चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जैसे बड़े नाम शामिल रहे, जिनसे मेडल की उम्मीद की जा रही थी. अब भारतीय एथलीट्स एक बार फिर 7वें दिन यानी 2 अगस्त को अपनी दावेदारी पेश करेंगे, जिसमें भारत के पास दो मेडल जीतने का मौका होगा.
मनु भाकर करेंगी शुरुआत
पेरिस ओलंपिक के सातवें दिन मनु भाकर भारत की शुरुआत करेंगी. वो पहले ही दो मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. अब उनके निशाने पर तीसरा मेडल है. महिला शूटिंग के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में दोपहर 12.30 बजे से हिस्सा लेंगी. इस इवेंट में उनके अलावा ईशा सिंह भी भाग लेने वाली हैं. दोपहर 12.30 बजे से ही गोल्फ का दूसरा राउंड शुरू होगा, जिसमें गगनजीत भुल्लर और शुभांकर शर्मा दावेदारी पेश करने वाले हैं. पहले राउंड के बाद गगनजीत 56वें और शुभांकर 29वें नंबर पर बने हुए हैं.
तीरंदाजी और जूडो में मेडल जीतने का मौका
भारत की तरफ से दोपहर 1 बजे से पुरुष शूटिंग के स्कीट इवेंट में अनंतजीत सिंह उतरेंगे. इस इवेंट में ये क्वालिफिकेशन राउंड का पहला दिन होगा. शूटिंग के बाद भारतीय तीरंदाजों की बारी आएगी. धीरज बूमादेवरा और अंकिता भकत तीरंदाजी के मिक्स्ड इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं. बता दें कि ये राउंड ऑफ 16 का मुकाबला है और दोपहर 1.19 बजे से शुरू होगा. इसका मेडल मैच शुक्रवार 2 अगस्त को ही होना है. अगर भारतीय तीरंदाज इस राउंड में जीतते हैं, तो फाइनल में जाकर मेडल जीतने का मौका. तीरंदाजी का क्वार्टर फाइनल शाम 5.30 बजे, सेमीफाइनल शाम 7.01 बजे, ब्रॉन्ज मेडल मैच शाम 7.54 और गोल्ड मेडल मैच शाम 8.13 बजे खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें

तीरंदाजी खत्म होते ही भारत जुडो के खेल में हिस्सा लेगा. दोपहर 1.30 बजे से जूडोका तूलिका मान इस खेल में अपना करतब दिखाएंगी. अगर तूलिका बढ़ियां प्रदर्शन करती हैं और आगे बढ़ने में कामयाब रहती हैं, तो उनके पास मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाने का मौका होगा. जूडो का भी मेडल राउंड शुक्रवार 2 अगस्त को शाम 7.30 बजे से होना है. वहीं बलराज पंवार एक बार फिर रोविंग के खेल में उतरेंगे. वो दोपहर 1.48 बजे से पुरुष सिंगल्स स्कल्स इवेंट में नजर आएंगे. दोपहर 3.45 बजे से सेलिंग में नेत्रा कुमानन हिस्सा लेने वाली हैं. इसके 1 घंटे बाद 4.45 बजे से भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया से ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भिड़ेगी.
लक्ष्य सेन खेलेंगे क्वार्टर फाइनल
भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने अभी तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. अब वो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शाम 6.30 बजे से ताइवान के शटलर चाउ टिएन चेन से भिड़ेंगे और उन्हें हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे. वहीं शाम 7.05 बजे से विष्णु सरवनन नौकायन में हिस्सा लेने वाले हैं. सबसे अंत में एथलेटिक्स की बारी है. महिला एथलेटिक्स के 5000 मीटर के पहले राउंड में पारुल चौधरी और अंकिता ध्यानी उतरने वाली हैं, जिसकी शुरुआत रात 9.40 बजे से होगी. भारत का सबसे आखिरी मुकाबला पुरुष एथलेटिक्स का है, जो रात 11.40 बजे से शुरू होगा. शॉट पुट के क्वालिफिकेशन राउंड में तजिंदरपाल सिंह भाग लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

करीना की डाइटिशियन ने बताया क्यों मंगलवार को नहीं खाना चाहिए नॉनवेज| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोतबा को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं…- भारत संपर्क| करीना कपूर की इस फ्लॉप फिल्म की ओरिजनल मूवी ने की थी जबरदस्त कमाई, जरीना वहाब ने… – भारत संपर्क| एयर टू एयर किल्स 104… कितना ताकतवर है अमेरिका का ‘महाबली’ फाइटर, जो चीन को पिलाएगा… – भारत संपर्क| तखतपुर पुलिस ने तेलंगाना से नाबालिग को कराया मुक्त, आरोपी…- भारत संपर्क