‘मेरी बेटी नहीं बिकेगी’, 40 हजार में बाप ने कर दिया नवजात का सौदा, खरीदारों…

0
‘मेरी बेटी नहीं बिकेगी’, 40 हजार में बाप ने कर दिया नवजात का सौदा, खरीदारों…
'मेरी बेटी नहीं बिकेगी', 40 हजार में बाप ने कर दिया नवजात का सौदा, खरीदारों से मां ने छीन लिया

मां की गोद में नवजात बच्ची

बिहार के भागलपुर के सरकारी अस्पताल में कलयुगी पिता ने ही अपनी नवजात बच्ची का सौदा कर दिया. बच्ची के बदले उसने 40 हज़ार की डिमांड रख दी. खरीदार ने 500 रुपये एडवांस भी दे दिए थे लेकिन, उसकी पत्नी को यह नागवार गुजरा. पत्नी को जब पता चला तो उसने बवाल मचा दिया. अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने भी मुस्तैदी से सौदेबाजी रोकने में अहम भूमिका निभाई. अब पिता व खरीदार दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं. बच्ची मां की गोद में सुरक्षित है.

यह पूरा मामला भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से सामने आया है. जहां वार्ड में ही बच्चे की खरीद-फरोख्त के मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस मामले में केस दर्ज करने की तैयारी में है. बच्ची को खरीदने वाले आरोपी इम्तियाज ने पुलिस को बताया कि बच्ची के पिता कुंदन मंडल ने ही बच्ची को 40 हजार रुपये में बेचने की बात कही थी. इम्तियाज ने उनके कहने पर कोर्ट से 100 रुपये का स्टांप पेपर लाकर बॉन्ड पेपर भी तैयार किया था.

पहचान के तौर पर आरोपी पिता कुंदन ने अपना पैन कार्ड और अपनी पत्नी का आधार कार्ड दिया. साथ ही साथ 500 रुपये उसने एडवांस में भी लिए. इम्तियाज ने बताया कि उसकी शादी 2014 में हुई थी लेकिन अब तक कोई बच्चा नहीं हुआ है. इस वजह से उसकी पत्नी की बुआ ने कुंदन के साथ अस्पताल में ही 40 हज़ार रुपये में सौदा तय कर लिया. कुंदन ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के जेवर को सूद पर रखकर पैसे का इंतजाम किया. इधर बच्ची का सौदा करने वाले पिता कुंदन ने बताया कि बच्ची को बेचने की बात बिल्कुल गलत है मैंने केवल उधार में उससे पांच सौ रुपये मांगे थे.

अस्पताल में हुआ क्या था..?

बच्ची का सौदा करने वाला पिता कुंदन मंडल भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास रहता है. उसकी पत्नी निशा कुमारी मायागंज अस्पताल के एमसीएच वार्ड में भर्ती है. बीते दिन देर शाम शाहकुंड के खैरा गांव का निवासी इम्तियाज़ अंसारी चार-पांच लोगों के साथ पैसे लेकर अस्पताल पहुंच गया. बच्ची की मां निशा और उसकी मौसी गौरी देवी ने बच्ची को देने से साफ मना कर दिया. इम्तियाज के साथ आए लोग बच्ची को बेड से उठाने लगे. गौरी देवी चीखने चिल्लाने लगी और दौड़कर इमरजेंसी वार्ड पहुंच गई. सुरक्षा गार्ड और पूछताछ केंद्र के कर्मचारी अमित कुमार डंडा लेकर पहुंचे और इम्तियाज व उसके साथ आए लोगों को पीटते हुए अस्पताल के पुलिस पिकेट ले गए. बरारी पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ