5 दिन की मासूम का 56 हजार में सौदा, पिता ने डॉक्टर संग मिलकर बेच दिया; थाने… – भारत संपर्क

0
5 दिन की मासूम का 56 हजार में सौदा, पिता ने डॉक्टर संग मिलकर बेच दिया; थाने… – भारत संपर्क

मां की गोद में बच्ची.

अलीगढ़ जिले के बरला थाना क्षेत्र के अरनी गांव की एक महिला ने गंगीरी चौराहा स्थित निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. महिला का आरोप है कि उसके पति ने अस्पताल के डॉक्टर से मिलकर पांच दिन की नवजात बेटी को 56 हजार रुपए में बेच दिया. महिला ने बेटी को बेचने की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने तुरंत आरोपी डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को पकड़कर नवजात बच्चे को कब्जे में लेकर मां को सौंप दिया.
बरला थाना क्षेत्र के अरनी गांव निवासी अनीता पत्नी चरण सिंह ने गंगीरी चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में पांच दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था. महिला का आरोप है कि प्रसव के बाद उसकी नवजात बच्ची को उसके पति और डॉक्टर ने मिलकर 56 हजार रुपए में बेच दिया. महिला ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को पकड़ने के साथ नवजात को बरामद कर लिया. हालांकि बाद में उसे थाने से छोड़ दिया.
पीड़िता ने कानूनी कार्रवाई करने से किया इंकार
पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने लिखित पत्र देकर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया, इसलिए डॉक्टर को छोड़ा गया. वहीं महिला का आरोप है कि आशा कार्यकर्ता महिला को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न ले जाकर गंगीरी चौराहे स्थित निजी अस्पताल में ले गई. वहीं छर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ. कुशल पाल सिंह ने बताया कि महिला अनीता देवी पत्नी चरण सिंह का गंगीरी चौराहे पर निजी अस्पताल में प्रसव हुआ था.
ये भी पढ़ें

56 हजार में नवजात बेटी को बेचा
महिला के पति ने अपनी बच्ची को 56 हजार रुपए में बेच दिया था. इसकी जानकारी मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से लगी. इसकी कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई. वहीं, इस संबंध में जांच की जा रही है. अगर किसी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की इस मामले में मिली भगत होगी तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आशा के संबंध में भी बहुत कुछ बताया जा रहा है, जिसकी जांच की जा रही है. इस पूरे प्रकरण में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क