मकान मालिक की बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर ठेकेदार द्वारा…- भारत संपर्क

0
मकान मालिक की बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर ठेकेदार द्वारा…- भारत संपर्क

पिछले साल यानी 2023 में सकरी थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति द्वारा अपना घर बनाया जा रहा था, जिसका ठेका उन्होंने रानी सागर कोटा और वर्तमान में बिरकोना में रहने वाले अरुण बघेल को दिया था। घर बनाने के दौरान अरुण का प्रेम संबंध मकान मालिक की बेटी के साथ हो गया। दोनों की जान पहचान हुई और दोनों एक दूसरे से खूब बातें करने लगे। दोनों ने ही साथ में जीने मरने की कसमें खाई। इस दौरान मौका पाकर 20 जुलाई 2023 की शाम को अरुण बघेल ने अपनी प्रेमिका के साथ निर्माणाधीन मकान में ही सबसे पहले शारीरिक संबंध बनाया। फिर तो यह रोज की बात हो गई ।इसी दौरान 18 जनवरी 2024 की सुबह अरुण बघेल उसे शादी करने के नाम पर अपने साथ घूमाने ले गया । पहले तो दोनों बिलासपुर से बस से रायपुर पहुंचे , जहां बस स्टैंड के पास एक होटल में दोनों ठहरे। यहां भी दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। दूसरे दिन दोनों वहां से दिल्ली, हैदराबाद, सिकंदराबाद पहुंचे।

दोनों अगले 6 महीने तक अलग-अलग शहरों में घूमते रहे और दोनों के बीच लगातार 6 महीने तक शारीरिक संबंध बनते रहे। 6 महीने घूमने के बाद दोनों गुढ़ियारी रायपुर में किराए के मकान में करीब 1 महीने तक रहे। उनके बीच शारीरिक संबंध बनना अब आम बात था। एक साथ इतना लंबा वक्त बिताने के बावजूद दोनों ने शादी नहीं की । जब भी शादी की बात की जाती तो अरुण बघेल कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल देता। इसके बाद तो उसकी नियत बदल गई और 31 जुलाई रात करीब 1:30 बजे अरुण अपनी प्रेमिका को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में छोड़कर भाग गया। खुद के ठगे जाने का एहसास होने पर युवती ने अरुण बघेल के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार के आरोप में अरुण बघेल उम्र 30 साल को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेलर मालिक संघ का ऐलान; भाड़ा नहीं बढ़ा तो 26 जुलाई से होगा आंदोलन  – भारत संपर्क न्यूज़ …| कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ करेगा 28 जुलाई से आन्दोलन का आगाज,…- भारत संपर्क| करीना की डाइटिशियन ने बताया क्यों मंगलवार को नहीं खाना चाहिए नॉनवेज| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोतबा को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं…- भारत संपर्क| करीना कपूर की इस फ्लॉप फिल्म की ओरिजनल मूवी ने की थी जबरदस्त कमाई, जरीना वहाब ने… – भारत संपर्क