कुएं में गिरी हथौड़ी, अंदर निकालने गए पिता बेटे और दो लोग; लेकिन हो गया ‘का… – भारत संपर्क

0
कुएं में गिरी हथौड़ी, अंदर निकालने गए पिता बेटे और दो लोग; लेकिन हो गया ‘का… – भारत संपर्क

चार लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कुएं से हथौड़ी निकालना 4 लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ गया. गढ़ीमलहरा में एक शख्स के घर के आंगन में फर्श बनाया जा रहा था. घर में ही काम करने वाले मिस्त्री की हथौड़ी आंगन के ही एक कुएं में गिर गई, जिसे बाहर निकालने के लिए पहले पिता और पुत्र कुएं में उतरे कुछ देर बाद कुएं के अंदर ही उनकी मौत हो गई. दरअसल, कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था, जिसमें दम घुटने के कारण दोनों की मौत हो गई.
पिता और बेटे समेत दो और लोगों की मौत इसी कुएं से हथौड़ी निकालने के कारण हो गई. ये घटना कुर्राहा गांव में घटित हुई है. घटना के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि घर के कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हो रही है.
30 साल पुराना कुआं
घर के आंगन में ही 30 साल पुराना कुआं था. कुआं आंगन के बीच में ही था. उसी में काम करने के दौरान ही हथौड़ी गिर गई. हथौड़ी को निकालने के लिए गए लोग जब काफी देर तक कुएं से बाहर नहीं निकले तो कुएं में रस्सी डाली गई. घटनास्थल पर मौजूद परिवार के लोग और मजदूरों ने बड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब देर हो गई थी. कुएं में गए सभी लोगों की मौत हो चुकी थी.
कैसे फैली जहरीली गैस?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुआं काफी समय से बंद था, इसलिए उसमें जहरीली गैस फैल गई. कुआं काफी गहरा था, जिस कारण उसमें कार्बनडाई आक्साइड गैस की एक परत बन गई. कुएं में अंदर जाते ही सभी जहरीली गैस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| *दुखद घटना ने ज्योति से छीना सहारा तो मुख्यमंत्री ने सिर पर रखा हांथ, तपकरा…- भारत संपर्क| झपटमारी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार – सोने की चेन व…- भारत संपर्क| अरे दामाद जी… शादी की तैयारी में जुटा था ससुराल, साली को भगा ले गया दूल्ह… – भारत संपर्क| यूपी में हिट और बिहार में फ्लॉप… लोकतंत्र में भोजपुरी स्टारडम का रिपोर्ट…