न फिल्म न कोई प्रोजेक्ट, Bigg Boss OTT 3 की विनर सना मकबूल अब करेंगी सीधा ये काम… – भारत संपर्क


सना मकबूल के फ्यूचर प्लान
बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन चुकी सना मकबूल काफी चर्चा में छाई हुई हैं. उनकी जीत से लाखों फैन्स खुश हैं. सना मकबूल को जीतता देख उनके परिवार के साथ-साथ शो में बने उनके कुछ खास दोस्त लव कटारिया और विशाल पांडे भी काफी खुश थे. हालांकि काफी लोग ऐसे भी थे, जो उनकी जीत से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. इस लिस्ट में पहला नाम रणवीर शौरी का है. रणवीर ने खुलकर इस बात को कबूला है कि सना जीत के लायक नहीं थीं, वो बेहद सेल्फिश हैं.
हालांकि बिग बॉस शो ही ऐसा है, जब तक आपके अंदर जीत की भूख न हो, दर्शक भी आपकी जीत से खुश नहीं होते हैं. खैर अब तक देखा गया है कि जो भी बिग बॉस की ट्रॉफी जीतता है, वो आगे अपने करियर पर फोकस करना चाहता है. या जो नहीं भी जीत पाता है, वो भी इंडस्ट्री में काम की आस लगाकर रखता है. लेकिन डीवा सना के इरादे कुछ और ही हैं. सना बोल्ड और बिंदास हैं. वो अपनी बातों को खुलकर सभी के सामने पेश करती हैं.
ये भी पढ़ें
जीत के बाद अब सना करेंगी ये काम
ऐसे में जब जीत की ट्रॉफी हासिल करने के बाद उनके फ्यूचर प्लान को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बिना किसी झिझक के साफ-साफ कहा कि, ”फ्यूचर प्लान तो कुछ नहीं मैं जल्द ही शादी करने वाली हूं और अब देखते हैं कि शादी की डेट कब निकलती है, जैसे ही निकलती है, हम आपको बताएंगे.” सना ने साफ कर दिया है कि अब वो सीधा शादी करेंगी. हालांकि उन्होंने ये क्लियर नहीं किया कि वो शादी किससे करेंगी.
श्रीकांत बुरेडी संग रिश्ते की खबर
सना मकबूल जब से बिग बॉस ओटीटी 3 में आई हैं, तभी से उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने में फैन्स दिलचस्पी ले रहे हैं. सना ने शो में जाने से पहले अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था और उनका ये बर्थडे खास बनाने का जिम्मा श्रीकांत बुरेडी ने लिया था. श्रीकांत बुरेडी एक बड़े बिजनेसमैन हैं, जिन्हें सना मकबूल का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. श्रीकांत ने सना के बर्थडे का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें कई सारी तस्वीरें भी मौजूद थीं.
इस वीडियो में सना के क्लोज फ्रेंड्स भी नजर आ रहे हैं. वहीं श्रीकांत बुरेडी वीडियो में सना को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे देखने के बाद फैन्स उनके रिलेशनशिप को कंफर्म मान रहे हैं. हालांकि पूरी सच्चाई क्या है, ये भी जल्द ही पता चल जाएगा. फिलहाल सना अपनी जीत को इंजॉय कर रही हैं.