Reels बनाने के लिए 3 बाइक चुराईं, एक नदी में फेंकी, दूसरी में लगाई आग और ती… – भारत संपर्क

0
Reels बनाने के लिए 3 बाइक चुराईं, एक नदी में फेंकी, दूसरी में लगाई आग और ती… – भारत संपर्क

उज्जैन में पकड़े गए बाइक चोर
क्या आपको लगता है कि इंस्टाग्राम पर रील बनाने का भी ऐसा नशा हो सकता है कि कोई अपने फॉलोवर्स को कुछ नया दिखाने के चक्कर में चोरी करने लगे. चुराए गए सामान को नदी में फेंक दे या उसमें आग लगा दे. रील्स बनाने के लिए ऐसी दीवानगी उज्जैन में कोतवाली थाना क्षेत्र में दिखी है. पुलिस ने दो बाईक चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पहले तो बाइक चुराईं और फिर एक बाइक को आग लगा दी और एक नदी में फेंक दी.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया कि जुलाई के महीने में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं की शिकायत मिल रही थी. बाइक चोरों का पता लगाने के लिए जब हमने पड़ताल शुरू की तो हमें एक घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज मिले. जिसमें एक युवक जिसका नाम गौरव पिता हरिसिंह जाटव निवासी शांति नगर है वह बाइक चोरी करता दिखाई दे रहा था. गौरव को पकड़कर जब उससे कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी करता है.

दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
गौरव की निशानदेही पर सुशील उर्फ गब्बू पिता कन्हैयालाल निवासी शांति नगर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बाइक चोरों से जानकारी जुटा रही थी कि तभी उन्हें आरोपियों के मोबाइल मैं कुछ रील्स दिखाई दीं. पुलिस ने जब इन रील्स को देखा तो पता चला कि दोनों ही आरोपियो ने बाइक चोरी करने का गुनाह किया ही है. उन्होंने अपने शौक के लिए चुराई गई एक बाइक को सामाजिक न्याय परिसर में आग लगाकर रील बनाई, वहीं दूसरी बाइक को शिप्रा नदी में फेंक दिया.
दोनों ही आरोपियों पर रील्स बनाने की दीवानगी ऐसी छाई थी कि उन्होंने इन बाइकों को नुकसान पहुंचाने के पहले एक बार भी कुछ नहीं सोचा. कोतवाली थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया कि इन आरोपियों द्वारा एक बाइक पंवासा निवासी शंकर बंजारा को बेचे जाने की भी जानकारी लगी है.
नशे के आदी हैं बाइक चोर
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी नशे के आदी हैं जो कि कोई काम धंधा नहीं करते हैं. उन्होंने दो मोटरसाइकिल जिला चिकित्सालय से और एक अन्य मोटरसाइकिल दूसरी जगह से चुराई थी. जिसकी चोरी की बात तो उन्होंने कबूल ली है. पुलिस दोनों बाइक चोरों से कड़ी पूछताछ कर रही है. आखिर उन्होंने अब तक कितनी बाइक चुराई और उनके तीसरे साथी का नाम क्या है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस – भारत संपर्क| दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क| Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क