रोहित शर्मा गौतम गंभीर का एक्सपेरिमेंट फेल, फिर इस गलती से टीम इंडिया को बच… – भारत संपर्क

0
रोहित शर्मा गौतम गंभीर का एक्सपेरिमेंट फेल, फिर इस गलती से टीम इंडिया को बच… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर अगले मैच में ये गलती दोहराने से बचेंगेImage Credit source: PTI
टीम इंडिया ने सोचा भी नहीं होगा कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत की स्थिति में होने के बावजूद उसे टाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा. कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम 231 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी. आखिरी 1 रन बनाने में ही टीम ने अपने बचे हुए दोनों विकेट गंवा दिए. इस मैच में जहां श्रीलंका के स्पिनरों ने टीम इंडिया को जीत से रोकने में अहम भूमिका निभाई, वहीं कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच गौतम गंभीर का एक एक्सपेरिमेंट भी इसकी वजह बना, जो बुरी तरह फेल हुआ. क्या था वो एक्सपेरिमेंट और उसके बदले क्या किया जाना चाहिए, वो आपको बताते हैं.
कोलंबो में शुक्रवार को सीरीज का पहला मैच टाई रहा था. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 230 रन बनाए थे और टीम इंडिया इस स्कोर को पार नहीं कर सकी. भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए जीत के लिए अच्छी बुनियाद तैयार की थी. हालांकि रोहित और शुभमन गिल कुछ ही गेंदों के अंदर आउट हो गए. गिल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर तो विराट कोहली ही आए लेकिन रोहित के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर गंभीर ने एक एक्सपेरिमेंट कर डाला, जो काम नहीं कर पाया.
गंभीर-रोहित का एक्सपेरिमेंट फेल
टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर के हिसाब से चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को आना था लेकिन उस वक्त श्रीलंका के युवा लेग स्पिनर डुनिथ वेल्लालगे अपना कहर बरपा रहे थे. उन्होंने ही गिल और रोहित के विकेट हासिल किए थे. ऐसे में उनके खतरे को कम करने के लिए टीम इंडिया ने श्रेयस की जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को प्रमोट किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज सुंदर की बैटिंग क्षमता की अक्सर तारीफ होती रही है और वो टेस्ट क्रिकेट में कई बार इसका नजारा पेश भी कर चुके हैं लेकिन ये दांव नहीं चल पाया. सुंदर 4 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.
अब सवाल ये है कि क्या ये दांव गलत था? अगर इरादे या सोच के बारे में बात करें तो ये बिल्कुल गलत नहीं था. अगर इस मैच में टीम इंडिया ऋषभ पंत को खिलाती तो इसकी जरूरत ही नहीं पड़ती. उनकी गैरहाजिरी में टीम इंडिया के पास दो 2 ही बाएं हाथ के बैटिंग विकल्प थे और यहीं पर गौतम गंभीर-रोहित शर्मा ने गलती की. असल में सुंदर के अलावा टीम इंडिया के पास अक्षर पटेल को भेजने का ऑप्शन भी था और हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें ही भेजा भी जाना चाहिए था.
अक्षर ने बल्ले से किया है कमाल
टीम इंडिया ने पिछले कुछ मैचों में अक्षर पर काफी भरोसा भी जताया था और वो बल्लेबाजी में इस भरोसे पर खरे भी उतरे थे. टी20 वर्ल्ड कप में 2-3 मैचों में अक्षर को चौथे या पांचवें नंबर पर प्रमोट किया गया था, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 20 रनों की अहम पारी खेली थी और फिर फाइनल में पांचवें नंबर पर आकर तो 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी को कौन भूल सकता है. ऐसे में फॉर्म और कॉन्फिडेंस को देखते हुए अक्षर इस काम के लिए बेहतर विकल्प होते. अब यही उम्मीद होगी कि सीरीज के अगले 2 मैचों में अगर ऐसी जरूरत आती है तो गंभीर और रोहित ये गलती नहीं करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में रिफ्रेशिंग ब्लास्ट के लिए बनाकर पिएं अलग-अलग राज्यों के ये 7 शरबत| श्री पीतांबरा पीठ में 23 अप्रैल को एकदिवसीय सत्संग का आयोजन…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…