USB Type C Cable खराब कर सकती है आपका फोन! आज ही बंद करें ये गलतियां | Mobile… – भारत संपर्क

0
USB Type C Cable खराब कर सकती है आपका फोन! आज ही बंद करें ये गलतियां | Mobile… – भारत संपर्क
USB Type C Cable खराब कर सकती है आपका फोन! आज ही बंद करें ये गलतियां

Mobile Mistakes: टाइप सी केबल से कैसे खराब होगा फोन?Image Credit source: Freepik/File Photo

आप भी अगर Android Smartphone चलाते हैं तो USB Type C Cable का इस्तेमाल भी करते ही होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूएसबी टाइप-सी केबल आपका Mobile खराब भी कर सकती है? चौंक गए न कि जिस केबल से आप अपना मोबाइल फोन चार्ज कर रहे हैं वो आखिर आपका स्मार्टफोन किस तरह से खराब कर सकती है?

नया फोन खरीदते वक्त फोन के रिटेल बॉक्स में कंपनी की तरफ से जो केबल आती है, उस केबल का इस्तेमाल करना तो सही है. लेकिन कंपनी की तरफ से मिली अगर केबल खराब हो गई और आपने थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में अगर लोकल मार्केट से यूएसबी टाइप सी केबल खरीद ली तो इससे फोन को नुकसान हो सकता है.

फोन को नुकसान यानी आपकी जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा. आज हम आपको बताएंगे कि USB Type C Cable से किस तरह से फोन को नुकसान हो सकता है और इस नुकसान से बचने के लिए आपको क्या करना है?

ये भी पढ़ें

USB Type C Cable से फोन को होगा ये नुकसान

  • चार्जिंग पोर्ट खराब होना: आप अगर अलग-अलग क्वालिटी की केबल का इस्तेमाल करते हैं या फिर केबल को फोन से निकालते वक्त जोर से खींचते हैं, तो चार्जिंग पोर्ट ढीला हो सकता है या फिर खराब भी हो सकता है.
  • शॉर्ट सर्किट: खराब क्वालिटी की यूएसबी टाइप सी केबल का इस्तेमाल करने से फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे फोन की बैटरी या अन्य इलेक्ट्रिकल पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं।
  • ओवरहीटिंग: कुछ केबल कम गुणवत्ता वाली होती हैं और ज्यादा करंट लेती हैं, इस केस में फोन में ओवरहीटिंग का इशू हो सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं, ओवरहीटिंग के अलावा बैटरी लाइफ पर भी असर पड़ सकता है.ट

USB Type C Cable का सही इस्तेमाल

  • ओरिजिनल केबल: अगर फोन के साथ आई ओरिजनल केबल खराब हो गई है तो लोकल केबल के बजाय सर्विस सेंटर से ओरिजिनल केबल ही खरीदें.
  • केबल को जोर से न खींचें: फोन से केबल को निकालते वक्त धीरे से पकड़ें और जोर से खींचने की गलती न करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क| Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क| *दुखद घटना ने ज्योति से छीना सहारा तो मुख्यमंत्री ने सिर पर रखा हांथ, तपकरा…- भारत संपर्क