पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल की हुई ‘लूट’, इस खिलाड़ी के साथ घटी घटना पर आ… – भारत संपर्क

निशांत देव को 1-4 से मिली हार (Photo: PTI)
पेरिस ओलंपिक पहले से ही कई चीजों को लेकर विवादों में है. अब उसमें एक नया विवाद जुड़ गया है. ये विवाद भारतीय खिलाड़ी के साथ घटी घटना से जुड़ा है. दरअसल, इधर आधी रात जब हिंदुस्तान सो रहा था तो पेरिस में उसके साथ लूट हो रही थी.जी नहीं ये हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा सोशल मी़डिया पर उसके साथ घटी घटना को देखकर बौखलाए फैंस का कहना है. यहां हम भारतीय बॉक्सर निशांत देव की बात कर रहे हैं, जो पुरुषों के 71 KG भार वर्ग में उतरे तो मेडल पक्का करने थे. लेकिन, फैंस के मुताबिक बेईमानी के चलते वो ऐसा नहीं पाए.
जीता मैच कैसे हार गए निशांत?
मेंस बॉक्सिंग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के निशांत देव को मैक्सिको के मार्को वेरडे से हार का सामना करना पड़ा. जजों ने 1-4 से फैसला निशांत के खिलाफ सुनाया. भारतीय फैंस इस फैसले से नाखुश नजर आए. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले 2 बाउट में निशांत आगे चल रहे थे. लेकिन, तीसरे बाउट के बाद वो मैच हार जाते हैं. निशांत देव के साथ जजों के इसी फैसले से फैंस आहत हैं.
ये भी पढ़ें
ये बेईमानी नहीं ‘डकैती’ है, मैच के नतीजे पर बवाल
पेरिस ओलंपिक में निशांत देव मेडल पक्का करने से एक कदम दूर थे. क्वार्टर फाइनल का रिजल्ट अगर उनके फेवर में आता तो भारत की झोली में एक और मेडल का गिरना तय हो जाता. लेकिन, फैंस का कहना है कि जजों ने जीता हुआ मैच निशांत को हरवा दिया है. वो जीत के हकदार थे लेकिन उनके साथ जो हुआ वो डकैती है.
निशांत देव का मुकाबला भारतीय समय से आधी रात में खेला जा रहा था. उनके साथ जो बेईमानी हुई उसे देखकर भारत के दिग्गज बॉक्सर विजेंदर सिंह और अभिनेता रणदीप हुड्डा भी दंग हैं. बाकी फैंस की तरह उन दोनों ने भी आधी रात ही सोशल मीडिया पर मैच के फैसले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
THIS IS ROBBERY!! Nishant Dev was the clear winner. Boxing is so rigged, no one knows how the judges are scoring. No transparency, just unorganised & based on favouritism & luck. WWE matches make more sense than this clownery they calling boxing rn!#Boxing #Olympics #Paris2024 pic.twitter.com/qyra7K7qVV
— sohom (@AwaaraHoon) August 3, 2024
Left Right & Centre first time everybody is United because everybody knows that Nishant Dev has won that #Boxing match but Judges robbed the medal from him due to unfair umpiring. #cheating #OlympicGames pic.twitter.com/9cpxeNdEEV pic.twitter.com/sKp31Lfr2A
— Ganesh (@me_ganesh14) August 3, 2024
Clearly judges supported opponent
Clear cheating Nishant Dev was the clear winner 💔
Ban this sport from #OlympicGames #Boxing #Olympics #NishantDev pic.twitter.com/Z88v0vo5Xn
— Andleeb Akhtar (@mr_akhtar_17) August 3, 2024
Nishant had won it .. कती सूत दिया था मेक्सिकन .. whats this scoring ? Robbed of the medal but won hearts .. Sad!! Many more to go छोरे !! #NishantDev #OlympicGames #Paris2024 pic.twitter.com/idg6exkOq1
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 3, 2024
I dont know whats the scoring system but I think very close fight..he play so well..koi na bhai #NishantDev
— Vijender Singh (@boxervijender) August 3, 2024
निशांत बाहर, अब लवलीना से उम्मीद
पेरिस ओलंपिक में निशांत के बाहर होने के बाद अब महिलाओं के वर्ग में लवलीना भारतीय बॉक्सरों में मेडल जीतने की आखिरी उम्मीद बची हैं.