हॉस्टल में लड़कियों ने मांगा खाना, बदले में वॉर्डन ने कर दी लाठी की बरसात; … – भारत संपर्क

0
हॉस्टल में लड़कियों ने मांगा खाना, बदले में वॉर्डन ने कर दी लाठी की बरसात; … – भारत संपर्क

बच्चों को पीटती हॉस्टल की वॉर्डन
गोरखपुर में छात्रावास में रह रही छात्राओं को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. पिटाई भी ऐसी जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा. ये मामला कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रावास का है. छात्राओं का कसूर महज इतना था कि वो डाइट के हिसाब से खाना मांग रही थीं. वॉर्डन के जरिए छात्रों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसके बाद विभाग के आलाअधिकारी ने फौरन मौके पर जांच टीम को भेजा. वहीं खजनी थाने की पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है.
वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सका है कि किस तरह से वॉर्डन डंडे से छात्राओं को पीट रही है. छात्राएं चीख रही हैं चिल्ला रही हैं लेकिन वॉर्डन को उन पर जरा भी तरस नहीं आया वो उन्हें लगातार पीटे जा रही है. कमरे से वार्डन के जाने के बाद छात्राएं एक-एक कर वीडियो में रोते हुए अपनी अपनी चोट दिखा रहीं हैं. वार्डन का नाम अर्चना पांडे बताया जा रहा है.
डाइट चार्ट के मुताबिक नहीं मिल रहा खाना
पाड़ित छात्राओं का कहना है कि डाइट चार्ट के मुताबिक खाना न देने की शिकायत करने पर वार्डन ने उनकी पिटाई की हैं. उन्होंने बताया कि डाइट चार्ट के मुताबिक उन लोगों को छात्रावास में खाना नहीं दिया जाता है. इसकी की मांग छात्राओं ने की थी. जिससे वॉर्डन भड़क गई और उनकी पिटाई करने लगी.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आरोपी वॉर्डन के खिलाफ काफी नाराजगी है. वहींगोरखपुर पुलिस की मीडिया सेल ने वीडियो का संज्ञान में लेते हुए इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी. इसके बाद पुलिस स्कूल पहुंची और छात्राओं से मिलकर उनकी समस्या सुनी.
ये भी पढ़ें

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह जानकारी मिली है.उन्होंने कहा कि वार्डन द्वारा छात्राओं की पिटाई की पिटाई किए जाना का मामला बेहद गंभीर हैं और घटना की जानकारी के लिए टीम गठित कर स्कूल भेजी गई थी जिसकी रिपोर्ट टीम ने सौंप दी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल रिपोर्ट की जांच की जा रही है और दोषी वॉर्डन के खिलाफ नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- प्रदीप तिवारी/ गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क