MP: CM मोहन यादव का शाजापुर दौरा, अस्पताल की सौगात, मक्सी को तहसील बनाने का… – भारत संपर्क

0
MP: CM मोहन यादव का शाजापुर दौरा, अस्पताल की सौगात, मक्सी को तहसील बनाने का… – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मातृ-शिशु चिकित्सालय का किया शुभारंभ.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शाजापुर में 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 100 बेड मातृ-शिशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस चिकित्सालय में जच्चा और बच्चा को हाई लेवल सर्विस मिल सकेंगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शाजापुर जिले के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी. जिले में नर्मदा नदी का जल आ चुका है. अब पार्वती-काली सिंध-चंबल लिंक परियोजना का लाभ भी शाजापुर को मिलेगा. परियोजना से 13 जिले लाभान्वित होंगे. किसानों को 24 घंटे पानी और बिजली की उपलब्धता मिलेगी, जिससे जिले में फसलों की उत्पादकता में वृद्धि होगी. सीएम ने शाजापुर की उप तहसील मक्सी को तहसील बनाने की घोषणा भी की. मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय परिसर में पौधरोपण भी किया.
किसानों का जीवन बेहतर बनाने की कोशिश
मोहन यादव ने कहा कि किसानों का जीवन बेहतर बनाने के लिए ही सरकार बनी है. किसान अपने पराक्रम से फसलों का उत्पादन करता है. शाजापुर में आलू-प्याज खरीदने के लिए पूरे देश के लोग आते हैं. सीएम ने कहा कि सरकार के गठन के बाद लगातार प्रयास किया है कि प्रदेश में किसानों को लाभ मिले और इस दिशा में किसानों ने अपनी उत्पादकता भी अच्छी बढ़ाई है.
सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में रोजगार के संसाधन बढ़ाए जाएं, इसके लिए औद्योगिक विकास की भी आवश्यकता है. औद्योगिक विकास दर बढ़ाने के लिए उत्पादकता बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि शाजापुर में कृषि आधारित फूड इंडस्ट्री भी लगाई जाएगी.
फूड इंडस्ट्री लगाने की घोषणा
प्रदेश में कृषि उत्पादकता तो बहुत अच्छी हो गई है, अब प्रदेश में रोजगार स्थापित करने के लिए औद्योगिक उत्पादकता में भी वृद्धि लाना है. विगत दिनों उज्जैन में संपन्न हुई इन्वेस्ट समिट में संभाग के साथ प्रदेश में औद्योगिक विकास पर भी चर्चा हुई. तमिलनाडु के उद्योगपतियों से भी चर्चा हुई है और उनसे प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए आग्रह किया गया है. सीएम मोहन यादव ने शाजापुर में कृषि आधारित फूड इंडस्ट्री लगाने की घोषणा की, इससे किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम मिलेगा और यहां के उत्पाद देश-विदेश में भी जाएंगे, जिससे क्षेत्र में किसानों की उन्नति होगी.
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति दुनिया की श्रेष्ठ संस्कृति है. हमारी अच्छाई हम दुनिया में बांटने के लिए निकले हैं. हमारे तीज-त्यौहार घर में मनाने के लिए नहीं है. प्रत्येक तीज त्योहार समाज के साथ सबके बीच आनंद महसूस करते हुए मनाए जाने की जरूरत है. हमने इसकी परंपरा प्रारंभ की है.
रक्षाबंधन पर सरकार की सौगात
सीएम ने कहा कि सावन के माह में रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों के लिए राज्य सरकार 10 अगस्त को सिंगल क्लिक से प्रदेश की 1 करोड़ 39 लाख बहनों के खाते में प्रतिमाह मिलने वाले 1250 रूपये के अतिरिक्त 250 रूपये उपहार स्वरूप प्रदान करेगी. इसके लिए प्रदेश के 25 हजार से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा.
गुरू-शिष्य की परंपरा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक कदम उठाएं जा रहे हैं. महिलाओं को सभी क्षेत्रों में भागीदारी देने के प्रयास जारी हैं. इसी तरह अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विकास के लिए भी केंद्र सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं. हमारे यहां गुरू-शिष्य की परंपरा है. गुरू शिष्य को अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाता है. हजारों वर्ष पूर्व हमारे देश में तक्षशिला, नालंदा जैसे अनेक विश्वविद्यालय थे, जो मानवता के लिए जाने जाते हैं. भगवान कृष्ण ने उज्जैन में शिक्षा प्राप्त की है.
सीएम यादव ने कहा कि प्रत्येक विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र को विकास का मॉडल बनाये. उन्होंने कहा कि बजट साढ़े तीन लाख करोड़ रूपये का है, इसे 5 साल में बढ़ाकर 7 लाख करोड़ का करना है. विकास के मामले में लगातार आगे बढ़कर देश में मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाया जाएगा.

विशाल राखी भेंट
मुख्यमंत्री को शाजापुर में मातृ-शिशु चिकित्सालय के लोकार्पण समारोह में लाड़ली बहनों द्वारा तैयार की गई लगभग 20 फिट की विशाल राखी भेंट की गई. साथ ही बड़ी संख्या में बहनों ने राखी भी बांधी. मुख्यमंत्री ने लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये. कार्यक्रम के दौरान किसानों ने कच्ची घानी का तेल, गाय का घीं, नीमाड़ी मिर्च पाउडर, शाजापुर का प्रसिद्ध लाल प्याज, बारामासी सफेद जामुन का पौधा मुख्यमंत्री को भेंट किया.
कौशल विकास और रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल और सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. स्थानीय विधायक, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी सहित बड़ी संख्या में किसान, लाड़ली बहनें और नागरिक उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
सीएम डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर पहुंचकर विधायक अरुण भीमावद के छोटे भाई स्व. दीपक भीमावद के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने पार्षद प्रेम यादव एवं नगरपालिका पूर्व उपाध्यक्ष रेखा मीणा के निवास पहुंचकर पार्षद प्रेम यादव की बड़ी माताजी स्व. गीता बाई यादव और रेखा मीणा के पति स्व. अमृतलाल मीणा के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रतिभा सम्मान योजना 2025 : छात्रों के लिये आयोजित होगी प्रतियोगिता, प्रतियोगिता… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Rakshabandhan Special: बहनें राखी पर भाई के लिए बनाएं ये मिठाई, बनाने में लगेंगे…| दो सांडों की लड़ाई में फंस गई स्कूटी गर्ल, हादसे का Video हुआ वायरल| बेंगलुरु ने अपने खिलाड़ियों की सैलरी पर लगाई रोक, बड़े बवाल के बाद लिया चौं… – भारत संपर्क| इटली में कौन सा कांड करने पहुंचे थे चीन के 13 माफिया? मेलोनी की पुलिस ने कसा शिकंजा – भारत संपर्क