कोचुवेली एक्सप्रेस में रहेगी अतिरिक्त कोच की सुविधा- भारत संपर्क
कोचुवेली एक्सप्रेस में रहेगी अतिरिक्त कोच की सुविधा
कोरबा। कोचुवेली एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए 4 जनरल कोच लगाए जा रहे हैं। यह सुविधा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या संख्या 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में 8 अगस्त से व गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में 10 अगस्त से 2 अतिरिक्त जनरल कोच के रूप में मिलेगी। कोच के जुडऩे से इस गाड़ी में भी कुल 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।