पत्नी ने पकड़ा कॉलर तो पति ने पकड़े बाल, बीच सड़क पर तमाशा, हरदोई का Video … – भारत संपर्क

0
पत्नी ने पकड़ा कॉलर तो पति ने पकड़े बाल, बीच सड़क पर तमाशा, हरदोई का Video … – भारत संपर्क

हरदोई में पति ने पत्नी के साथ की मारपीट
उत्तर प्रदेश के हरदोई में पति-पत्नी के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पति अपनी पत्नी को पीटता दिख रहा है. वहीं, पत्नी भी पति का कॉलर पकड़ी नजर आती है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जांच की जा रही है. वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है.
वीडियो में दिख रहा है कि पति पत्नी को थप्पड़ मारता है. उसके बाल खींच रहा है. इस बीच, महिला अपने मोबाइल से किसी को कॉल करने का प्रयास करती है तो पति और भड़क जाता है. उसका मोबाइल छीन लेता है और फिर पत्नी को मारने लगता है. वहीं कुछ लोग पति-पत्नी के बीच हो रही इस लड़ाई को चुपचाप देखते रहते हैं. हालांकि, वहां खड़े दो-तीन लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन पति पत्नी को पीटता रहता है.
हरदोई के इस चौराहे की घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, थोड़ी देर बाद दोनों पति-पत्नी रिक्शे में बैठकर चले गए. जब वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगा, तो अधिकारियों ने जांच की बात कही है. यह वीडियो हरदोई के सबसे व्यस्ततम नुमाइश चौराहे का है. इस चौराहे पर यातायात बूथ होने के साथ-साथ चंद कदमों की दूरी पर शहर कोतवाली भी स्थित है.

मौके पर मौजूद कुछ लोग इसका वीडियो बना लेते हैं. वीडियो बनता देख पति यह भी कहता दिख रहा है कि बना लो वीडियो मुझे डर नहीं लगता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला किसी से फोन पर बात कर रही थी. इसके बाद उसका पति वहां आ गया. फिर उसने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया.
बोले पुलिस अधिकारी
हरदोई के शहर कोतवाल संजय पांडे ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कहासुनी का मामला सामने आया है. वीडियो संज्ञान में आया है. अगर कोई तहरीर मिलती है तो आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग न्यूज़…..जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के तत्कालीन का…- भारत संपर्क