मझवार समाज ने नशाबंदी को लेकर छेड़ी मुहिम, शराब पीने और…- भारत संपर्क

0

मझवार समाज ने नशाबंदी को लेकर छेड़ी मुहिम, शराब पीने और बनाने पर लगा रहे जुर्माना

कोरबा। जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र के ग्राम बुंदेली के मझवार समाज के लोग एसपी कार्यालय बैनर पोस्टर लेकर पहुंचे। जिसमें लिखा हुआ था नशा मुक्ति अभियान, मझवार समाज ने ठाना है, नशे को जड़ से मिटाना है। ग्रामीणों ने एसपी के सामने अपनी समस्याएं रखी। गांव के पूर्व सरपंच शैलेश कुमार मंझवार ने बताया कि बुंदेली गांव में महुआ शराब की बिक्री जोरों पर चल रही है। अवैध रूप से महुआ की शराब बनाई जा रही है। जिसके चलते गांव का माहौल खराब हो रहा है। इसे लेकर मझवार समाज ने एक अभियान छेड़ा है, सामाजिक बैठक का निर्णय लिया गया है कि इस गांव में जो भी महुआ शराब बनाएगा उसे 11 हजार का जुर्माना देना होगा। साथ ही शराब पीकर घूमने और हुड़दंग मचाने वाले पर 11 सौ का जुर्माना लगाया जाएगा। इस निर्णय के बाद गांव में 50 फीसदी लोगों ने शराब बनाना और पीकर घूमने बंद कर दिया है, लेकिन बाकी 50 प्रतिशत लोग अब भी अमल नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर मझवार समाज पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और कार्रवाई की मांग की।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने ग्रामीणों को समझाया कि कानून को अपने हाथ में न लें, पुलिस आपके साथ है। यदि अवैध रूप से शराब बनाकर बेची जा रही है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारंगढ़: गौवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री साय वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग…- भारत संपर्क| अपना टाइम आएगा, धैर्य रखें हर हिसाब होगा… ऑडियो मैसेज में शेख हसीना का यूनुस सरकार… – भारत संपर्क| टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर किस्मत मेहरबान, नीतीश रेड्डी की चोट ने दिया एक … – भारत संपर्क| आयुष्मान में फर्जी क्लेम को रोकने कलेक्टर ने सीएमएचओ और…- भारत संपर्क