रेलवे का फरमान, एक से ज्यादा आवेदन किया तो रेलवे की…- भारत संपर्क

0

रेलवे का फरमान, एक से ज्यादा आवेदन किया तो रेलवे की परीक्षाओं के लिए हो जाएंगे बैन, 7951 पदों के लिए निकाली गई है वैकेंसी

कोरबा। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर समेत 7951 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती में एक से अधिक आवेदन करना उम्मीदवारों के लिए महंगा पड़ सकता है। ऐसा करने पर ना सिर्फ उनके फार्म रिजेक्ट होंगे, बल्कि उन्हें रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) की भर्ती परीक्षाओं के लिए बैन कर दिया जाएगा। इस संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है। रेलवे ने फार्म के साथ दिए जाने वाले फोटो और हस्ताक्षर को लिए स्पष्ट निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर, केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए), केमिकल सुपरवाइजर (रिसर्च), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट की वैकेंसी निकली गई है। इसके तहत बिलासपुर, अहमदाबाद, अजमेर, कोलकाता, मुंबई समेत 21 रेलवे जोन में भर्ती होगी। इस भर्ती को लेकर जो निर्देश है उसके अनुसार पात्र उम्मीदवार को एक आवेदन, एक ही आरआरबी के लिए आवेदन करना है। एक से अधिक आवेदन एक आरआरबी या अन्य रेलवे भर्ती बोर्ड में करने पर से फार्म रिजेक्ट हो जाएगा।हां, यह जरूर है कि पात्र होने पर एक से ज्यादा पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक अपने द्वारा चुने गए एक आरआरबी में जितने पदों के लिए पात्र हैं, उतने पोस्ट के लिए अपनी वरीयता क्रम में बताना होगा। गौरतलब है कि 29 अगस्त तक फार्म भरे जाएंगे। जबकि 30 अगस्त से 8 सितंबर तक त्रुटि सुधार किए जा सकेंगे। आयु सीमा 18 से 36 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में छूट का प्रावधान है।
बॉक्स
ऐसा हुआ तो फार्म हो सकता है निरस्त
परीक्षाओं में आवेदन निरस्त होने के रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से कुछ अन्य कारण बताए गए है। इसमें बताया गया है कि आवेदन में दिया जाने वाला फोटो अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। चेहरा साफ व स्पष्ट दिखना चाहिए। खराब फोटो, ग्रुप फोटो, फुल बॉडी व्यू, साइड व्यू, फोटोकॉपी फोटोग्राफ समेत अन्य होने पर फार्म निरस्त हो जाएगा। इसी तरह आवेदन में हस्ताक्षर ब्लाक व कैपिटल लेटर में नहीं करें, इससे भी फार्म निरस्त होगा। इसलिए रनिंग हैंडराइटिंग में ही हस्ताक्षर करें।
बॉक्स
इन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड में वैकेंसी
जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों की वैकेंसी 21 रेलवे जोन में हो रही है। इसमें अहमदाबाद में 382 पोस्ट हैं। इसी तरह अजमेर 529, बंगलुरू 397, भोपाल 485, भुवनेश्वर 175, बिलासपुर 472, चंडीगढ़ 356, चेन्नई 652, गोरखपुर 259, गुवाहाटी 225, जम्मू-श्रीनगर 251, कोलकाता 660, मालदा 163, मुंबई 1377, सिकंदराबाद 590, सिलिगुडी 28, तिरुवनंतपुरम 121, मुजफ्फरपुर 11, पटना 247, प्रयागराज 404, रांची आरआरबी में 167 पोस्ट है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री…- भारत संपर्क| 35 की उम्र के बाद बेबी कर रही हैं प्लान? जान लें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान| पड़ोसी ही निकले कातिल…80 लाख के लिए 8 साल के बच्चे की हत्या, 80 दिन बाद म… – भारत संपर्क| सूर्य के वंशज, जंगल मानव… विलुप्त होने के कगार पर बिरहोर समाज, बिहार में…| Viral Video: लंबे दूल्हे के गले में जयमाला नहीं डाल पाई दुल्हन तो भाइयों ने की मदद,…