44 चौके, 4 छक्के…पृथ्वी शॉ ने 294 रन बनाकर मचाई तबाही, गौतम गंभीर दिलाएंग… – भारत संपर्क

0
44 चौके, 4 छक्के…पृथ्वी शॉ ने 294 रन बनाकर मचाई तबाही, गौतम गंभीर दिलाएंग… – भारत संपर्क

शॉ ने कमाल कर दिया (फोटो-पीटीआई)
अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर पृथ्वी शॉ को भले ही टीम इंडिया से बाहर किया हुआ है लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से तबाही मचाना जारी रखा हुआ है. पृथ्वी शॉ इस वक्त इंग्लैंड में वनडे कप में नॉर्थम्प्टनशर के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने इस टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. पृथ्वी शॉ ने रविवार के दिन अपनी टीम को 130 रनों से बड़ी जीत दिलाई और इसमें उनका योगदान 72 रनों का रहा. शॉ ने इस टूर्नामेंट में अर्धशतक की हैट्रिक लगाई.
शॉ ने दिया गेंदबाजों को शॉक
पृथ्वी शॉ ने वनडे में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 294 रन बनाए हैं. शॉ ने पिछली तीन पारियों में अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें से एक बार वो महज तीन रनों से शतक चूके. शॉ ने इस टूर्नामेंट में 44 चौके और 4 छक्के लगाए हैं और उनका बैटिंग एवरेट भी 58.80 का है. शॉ अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं हालांकि उनकी टीम अबतक 5 में से एक ही मैच जीती है.

Prithvi Shaw runs. Metro Bank heritage.
97 of the best against Durham.
Here’s every boundary. pic.twitter.com/kGMXDk1wIG
— Metro Bank One Day Cup (@onedaycup) August 2, 2024

शॉ पर होगी गौतम गंभीर की नजर
पृथ्वी शॉ लगभग तीन सालों से टीम इंडिया से बाहर हैं. टेस्ट में तो चार साल पहले उन्हें मौका मिला था लेकिन अब वो जिस तरह से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखकर तो यही लग रहा है कि अब इस खिलाड़ी पर सबकी नजर जाएगी. शॉ को खासतौर पर नए हेड कोच गौतम गंभीर से उम्मीदें होंगी जो कि उनके खेल के हमेशा से मुरीद रहे हैं. गौतम गंभीर ने पिछले साल एक इंटरव्यू में उन्हें टी20 फॉर्मेट का बेहतरीन खिलाड़ी बताया था. गंभीर ने तो यहां तक कह दिया था कि टी20 फॉर्मेट में गिल से बेहतर पृथ्वी शॉ हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

53 गांव-24 वार्ड डूबे, 80 नावें सड़कों पर चल रहीं, 12000 लोग बेघर… वाराणस… – भारत संपर्क| 45000 क्षमता, VIP गैलरी, फिटनेस सेंटर… बिहार के राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट…| जनऔषधियों की कीमतों में कटौती पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को पहले की ही तरह…- भारत संपर्क| *Breaking jashpur:-महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से, छेड़छाड़ करना आरोपी…- भारत संपर्क