शाजापुर: सुसाइड करने रेल की पटरी के बीच सो गई महिला, ऊपर से गुजरे मालगाड़ी … – भारत संपर्क

0
शाजापुर: सुसाइड करने रेल की पटरी के बीच सो गई महिला, ऊपर से गुजरे मालगाड़ी … – भारत संपर्क

ट्रेन के डिब्बे के नीचे से महिला को निकाला गया
मध्य प्रदेश से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां के वृद्ध महिला रेल पटरी पर खुदकुशी करने की मंशा से लेट गई. वृद्ध महिला को ट्रैक पर लेटा देखकर मालगाड़ी के लोको पायलट ने ब्रेक लगाए लेकिन तब तक महिला के ऊपर से कई डिब्बे गुजर चुके थे. इसके बावजूद महिला वहीं लेटी रही और उसे कोई खरोंच भी नहीं आई. इसके बाद रेल स्टाफ के लोगों ने महिला को मालगाड़ी के डिब्बे के नीचे से बाहर निकाल और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के बेरछा थाना क्षेत्र का है. यहां के रंथभंवर गांव की रहने वाली 80 साल की कंचन बाई गांव के पास बने रेलवे ट्रैक पर लेट गईं. महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही ट्रेन आ गई. महिला वहीं ट्रैक के बीच में लेटी रही. मालगाड़ी के कई डिब्बे महिला के ऊपर से गुजर गए. आखिर में ट्रेन को ब्रेक लगाकर रोका गया और महिला को बाहर निकाला गया. मौके पर कई स्थानीय ग्रामीण पहुंच गए थे और कुछ रेलकर्मियों की मदद से महिला को बाहर निकाला गया.

पुलिस लेकर गई थाने
महिला को पटरी से बाहर निकालने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो वृद्ध महिला को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. महिला से जब खुदकुशी करने के पीछे की वजह पूछी गई तो उसने पारिवारिक कलह बताया. महिला ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसका भरा-पूरा परिवार है. फिलहाल इतने बड़ी घटना के बाद भी वृद्ध महिला पूरी तरह से सुरक्षित है और उसे कोई खरोंच भी नहीं आई है.
बेटे को सौंपा
बेरछा थाना पुलिस महिला को अपने साथ ले गई और वृद्धा से उसके बारे में पूरी जानकारी मांगी गई. वृद्धा ने अपने गांव का नाम और अपने परिजनों का नाम बताया. पुलिस ने तुरंत उनसे संपर्क किया और वृद्ध महिला के बारे में बताया. महिला का बेटा ईश्वर सिंह बेरछा पुलिस थाने पहुंचा तो महिला वहां बैठी हुई थी. पुलिस ने ईश्वर सिंह को सारी जानकारी दी है और महिला को उसके सुपुर्द कर दिया. वृद्ध महिला को घर भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को पहले की ही तरह…- भारत संपर्क| *Breaking jashpur:-महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से, छेड़छाड़ करना आरोपी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में फिर देखे गए बाघ के पैरों के निशान, छाल के बाद लैलूंगा में नजर आया – भारत संपर्क न्यूज़ …| कौन है खोकन चंद्र बर्मन जिसकी वजह से शेख हसीना को बांग्लादेश में मिल सकती है… – भारत संपर्क| Ben Stokes…मैं इतनी छोटी गाली नहीं देता, Live शो में ये क्या बोल गए आशीष … – भारत संपर्क