खून निकाला, बाल नाखून काटे…विनेश फोगाट ने वजन कम करने के लिए किए ये काम, … – भारत संपर्क

0
खून निकाला, बाल नाखून काटे…विनेश फोगाट ने वजन कम करने के लिए किए ये काम, … – भारत संपर्क

वजन कम करने के लिए विनेश ने अपना खून तक निकाला (फोटो-पीटीआई)
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई कर दी गई हैं. मंगलवार रात 50 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंचने वालीं विनेश फोगाट का वजन तय सीमा से ज्यादा पाया गया और इसके बाद उन्हें इस प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक विनेश फोगाट का वजन मंगलवार रात 2 किलो ज्यादा था और इसे कम करने के लिए उन्होंने अपना खून-पसीना एक कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सेमीफाइनल मैच जीतने के दौरान वो लगभग 52 किलो की थीं और फिर अपना 2 किलो वजन घटाने के लिए उन्होंने अपना खून तक निकाला.
विनेश फोगाट ने निकाला अपना खून
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में जीत के बाद आराम नहीं किया. वो रातभर जागीं और उन्होंने अपना अतिरिक्त वजन कम करने की बहुत कोशिश की. स्पोर्ट्स स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक विनेश फोगाट ने अपना वजन कम करने के लिए साइकिल चलाई, उन्होंने स्किपिंग की. यही नहीं इस खिलाड़ी ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए. बड़ी बात ये है कि इस खिलाड़ी ने अपना खून तक निकाला लेकिन ये खिलाड़ी इसके बावजूद 50 किलो, 150 ग्राम तक ही पहुंच पाईं.
क्या है कुश्ती में वजन का नियम
कुश्ती में किसीभी पहलवान को सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन की छूट मिलती है. मतलब विनेश अगर 50 किलो, 100 ग्राम की होतीं तो वो गोल्ड मेडल मैच खेल पातीं लेकिन उनका वजन 50 ग्राम ज्यादा निकला और इसी वजह से उनका ओलंपिक मेडल जीतने का सपना टूट गया. कुश्ती में पहलवानों का वजन कुश्ती के मुकाबलों से पहले तोला जाता है. इसके अलावा पहलवान को 2 दिनों तक अपना वजन उसी कैटेगिरी में बरकरार रखना होता है लेकिन विनेश ऐसा ना कर सकीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका वजन 52 किलो तक पहुंच गया था, जिसे घटाने के लिए उन्होंने पूरी कोशिश की लेकिन अंत में उन्हें असफलता ही हाथ लगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन है खोकन चंद्र बर्मन जिसकी वजह से शेख हसीना को बांग्लादेश में मिल सकती है… – भारत संपर्क| Ben Stokes…मैं इतनी छोटी गाली नहीं देता, Live शो में ये क्या बोल गए आशीष … – भारत संपर्क| Viral: खूंखार शेर के पास यू्ं जाकर बनाने लगा वीडियो, दहाड़ मारी तो आया होश! लोग बोले-…| Deepfake के लिए सख्त कानून बनाने जा रही सरकार, ऐसे होगा असर – भारत संपर्क| ये हैं भारत की 5 प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी, आप भी करें एक्सप्लोर