MAT 2024: देश के टॉप बिजनेस स्कूल में पढ़ना है तो जल्दी करें आवेदन, बंद होने…

0
MAT 2024: देश के टॉप बिजनेस स्कूल में पढ़ना है तो जल्दी करें आवेदन, बंद होने…
MAT 2024: देश के टॉप बिजनेस स्कूल में पढ़ना है तो जल्दी करें आवेदन, बंद होने वाला है रजिस्ट्रेशन विंडो

बंद होने वाला है MAT का रजिस्ट्रेशन विंडोImage Credit source: Getty Images

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो जल्द ही बंद होने वाला है. अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (AIMA) ने छात्रों से अपील की है कि वो जल्द से जल्द आवेदन कर दें. एमबीए/पीजीडीएम (MBA/PGDM) कोर्स करने और परीक्षा देने के इच्छुक मैनेजमेंट एस्पिरेंट्स AIMA की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इंटरनेट आधारित टेस्ट (आईबीटी) की आखिरी डेट 9 अगस्त है, जबकि कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)के लिए आखिरी तारीख 11 अगस्त 2024 है.

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद यानी एआईसीटीई (AICTE) के दिशानिर्देशों के मुताबिक, एडमिशन की आखिरी तारीख 15 सितंबर है. मैट दरअसल देशभर में मौजूद 600 से भी अधिक बी-स्कूल यानी बिजनेस कॉलेजों में 20 हजार से अधिक मैनेजमेंट सीटों के लिए ‘प्रवेश द्वार’ है यानी ये परीक्षा पास करने के बाद ही छात्रों का एडमिशन इन बिजनेस स्कूलों में हो पाएगा.

ये हैं भारत के टॉप बिजनेस स्कूल

  • दिल्ली स्कूल ऑफ बिजनेस (वीआईपीएस-टीसी)
  • बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी यानी बिमटेक (नोएडा)
  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और आंत्रप्रेन्योरशिप यानी जिमे (कोच्चि)
  • कलकत्ता बिजनेस स्कूल (कोलकाता)
  • डॉ. डीवाई पाटिल बी स्कूल (पुणे)
  • एनईआरआईएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (गुवाहाटी)

ये रहा MAT 2024 का शेड्यूल

पीबीटी (पेपर-आधारित टेस्ट): परीक्षा की तारीख 25 अगस्त है,जबकि रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 18 अगस्त है.
सीबीटी (कम्प्यूटर आधारित टेस्ट): परीक्षा की तारीख 18 अगस्त है, जबकि रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 11 अगस्त है.
आईबीटी-1 (इंटरनेट आधारित टेस्ट): परीक्षा की तारीख 14 अगस्त है, जबकि रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 9 अगस्त है.
आईबीटी-2: परीक्षा की तारीख 23 अगस्त, जबकि रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 18 अगस्त है.
MAT अगस्त 2024 के रिजल्ट सितंबर के पहले हफ्ते तक MAT की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और एप्लिकेशन फी क्या है?

मैट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए ये जरूरी है कि वो किसी भी विषय में स्नातक हो. वैसे ग्रेजुएट कोर्सेस के फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. MAT 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 2100 रुपये का भुगतान करना होगा और अगर उम्मीदवार एडिशनल टेस्ट मोड का विकल्प चुनना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें 1500 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क