उद्योगों की मदद से मध्य प्रदेश और देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा… बेंगलुरु… – भारत संपर्क

0
उद्योगों की मदद से मध्य प्रदेश और देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा… बेंगलुरु… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए बेंगलुरु में “राउंड टेबल सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटी इन मध्य प्रदेश” का आयोजन किया. इसमें उन्होंने कई उद्योगपतियों से बात करते हुए कहा कि उद्योगों की स्थापना और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने से मध्य प्रदेश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है. इसमें उद्योगों ने बड़ी भूमिका निभाई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग के सहयोग से ही मध्य प्रदेश और प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को साकार कर सकेंगे. बेंगलुरु में एक गोलमेज सत्र में उद्योगपतियों के साथ मध्य प्रदेश में उद्योगों के लिए अवसरों, संभावनाओं और नीतियों पर सार्थक चर्चा की गई. इसमें कई उद्योगपतियों ने अपने अनुभव साझा किए. इसके बाद मुख्यमंत्री यादव ने उद्योगपतियों के साथ नेटवर्किंग डिनर भी आयोजित किया.
मैन्युफैक्चरिंग हब बनने के लिए तैयार
इस राउंड टेबल सेशन में नैसकॉम के चेयरमैन और सीईओ कॉग्निजेंट राजेश नांबियार ने कहा कि मध्य प्रदेश में उद्योगों के लिए पर्याप्त अवसर हैं. उनकी कंपनी इस राज्य में उद्योग जरूर लगाएगी. इसके साथ ही इंफोसिस की ग्लोबल डिलीवरी हेड बिंदिया राज ने भी कहा कि राज्य की स्थानीय प्रतिभाओं को पोषित करने और रोजगार देने के लिए मध्य प्रदेश में वो एक एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करेंगी. राकुटेन सिम्फनी के एमडी राहुल अत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इंदौर सबसे स्वच्छ शहर होने के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है.
उद्योग के विस्तार के लिए मिले सुझाव
गोलमेज के इस सत्र में शामिल उद्योगपतियों को मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वे सभी इस राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहे हैं. जल्द ही उनकी कंपनियां राज्य के कई क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करेंगी. उद्योगपतियों ने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ. यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में उद्योगों के विस्तार को देखते हुए कई सुझाव दिए. उद्योगों की स्थापना में प्रशासनिक सहयोग की भी कई लोगों ने तारीफ की. इसके साथ ही सत्र में कहा गया कि उद्योगों की स्थापना में आने वाली समस्याओं को दूर करने में सरकार की तत्परता को देखते हुए अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है. राउंड टेबल सेशन में उद्योगपतियों ने इंफ्रास्ट्रक्चर, इको-सिस्टम, इंजीनियरिंग, रिसर्च, स्किल डेवलपमेंट समेत कई मुद्दों पर चर्चा की साथ ही अपने-अपने सुझाव दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क| बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क| Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…| भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क