भारतीय रेसलर पर लगेगा बैन, पेरिस ओलंपिक में बड़ी गलती की मिलेगी कड़ी सजा | … – भारत संपर्क

0
भारतीय रेसलर पर लगेगा बैन, पेरिस ओलंपिक में बड़ी गलती की मिलेगी कड़ी सजा | … – भारत संपर्क

अंतिम पंघाल को 53 KG के पहले राउंड में ही मिली हारImage Credit source: UWW
पेरिस ओलंपिक 2024 भारत के लिए सफलता के लिहाज से पहले ही निराशाजनक साबित होता जा रहा है. बारी-बारी से हर खेल में देश की उम्मीदें टूट रही हैं और भारतीय खिलाड़ी मेडल जीतने से चूक रहे हैं. अगर ये काफी नहीं था तो अब देश को शर्मिंदा करने वाली खबर भी आने लगी है. भारत की युवा रेसलर अंतिम पंघाल के लिए पहला ओलंपिक लगातार खराब साबित होता जा रहा है. अपनी पहली ही बाउट में हारकर बाहर होने वाली अंतिम पंघाल पर अब बैन का खतरा मंडराने लगा है. पंघाल पर आरोप है कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने एक्रेडिटेशन कार्ड के इस्तेमाल से बहन को गेम्स विलेज में भेजने की कोशिश की, जिसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है.
पंघाल पर लगे आरोप
बुधवार 7 अगस्त को जब पूरे देश में विनेश फोगाट के फाइनल से डिस्क्वालिफिकेशन को लेकर बवाल मचा हुआ था, तब अंतिम पंघाल अपने मुकाबले के लिए उतरी थीं. वो 53 किलोग्राम कैटेगरी में दावेदारी पेश कर रही थीं लेकिन पहले ही मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और वो बाहर हो गई थीं. इसके बाद देर रात पेरिस से आई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि अंतिम की बहन को पेरिस पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि उनके कोच पर कैब ड्राइवर से झगड़ा करने के आरोप लगे. यहां तक कि अंतिम को पुलिस की ओर से समन किए जाने की खबरें भी आईं.
IOA लगाएगी 3 साल का बैन
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है और पेरिस में भारतीय कंटिन्जेंट को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. माना जा रहा है कि इस विवाद से भारतीय ओलंपिक संघ बिल्कुल भी खुश नहीं है. पीटीआई ने IOA सूत्रों के हवाले से बताया है कि अंतिम की इस हरकत के कारण उन पर एक्शन की तैयारी हो रही है. भारतीय कंटिंजेंट के एक सदस्य के हवाले से बताया गया है कि IOA अधिकारियों ने इस मामले पर चर्चा की और वो अंतिम पंघाल पर 3 साल का बैन लगाने पर विचार कर रहे हैं. सिर्फ अंतिम पर ही नहीं, बल्कि उनके कोच पर भी बैन लगाने की तैयारी है.
अपनी सफाई में क्या बोलीं पंघाल?
रिपोर्ट में बताया गया है कि IOA फिलहाल फैसले के लिए थोड़ा इंतजार करेगा और अंतिम के देश वापस पहुंचने के बाद ही एक्शन लिया जाएगा. ये विवाद सामने आने के बाद अंतिम का एक्रेडिटेशन रद्द करते हुए अगले दिन ही यानी गुरुवार 8 अगस्त को भारत लौटने का आदेश दे दिया गया था. हालांकि, पेरिस से रवाना होने से पहले अंतिम ने भी अपना पक्ष रखा और सफाई देते हुए बताया कि बाउट के बाद उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी, जिसके बाद वो गेम्स विलेज से बाहर अपनी बहन के साथ होटल में रहने चली गई थीं.
हालांकि उनका सामना गेम्स विलेज में ही था, जिसे लेने के लिए बहन उनका कार्ड लेकर पहुंची और इस दौरान पुलिस ने उन्हें वेरिफिकेशन के लिए रोका और वेरिफिकेशन के बाद जाने दिया.उन्होंने साथ ही इस बात से भी इनकार किया कि उनके कोच ने शराब के नशे में कैब ड्राइवर से झगड़ा किया. अंतिम ने कहा कि उनके कोच भी होटल आए थे और इस दौरान दोनों की अलग-अलग भाषा के कारण समझने में गलतफहमी हो गई. उनके कोच होटल में यूरो लेने आए थे, जिसमें थोड़ी देर होने पर ड्राइवर और दूसरे कोच के बीच थोड़ी बहस हुई, जो ज्यादा बड़ा मुद्दा नहीं था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क| बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क| Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…| भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क