मैडम 12 बजे आती हैं और दिनभर फोन पर करती हैं बात’, बच्चों ने कर दी शिकायत |… – भारत संपर्क

0
मैडम 12 बजे आती हैं और दिनभर फोन पर करती हैं बात’, बच्चों ने कर दी शिकायत |… – भारत संपर्क

स्कूल में शिक्षिकाओं का इंतजार करते बच्चे
आमतौर पर हम यही सुनते हैं कि बच्चे स्कूल नहीं जाते, लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां बच्चे तो पढ़ाई करने स्कूल पहुंच गए लेकिन पढ़ाने वाली शिक्षिकाएं नदारद रहीं. मासूम बच्चे इंतजार करते रहे लेकिन उनका इंतजार खत्म नहीं हुआ. खास बात ये है कि चार में से एक भी शिक्षिका स्कूल नहीं पहुंची. जिसको लेकर बच्चों के अभिभावकों में खासी नाराजगी है.
मामला शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के ग्राम तेंदुआ प्राथमिक विद्यालय का है. बताया जा रहा है कि गुरुवार 8 जुलाई को शिक्षिकाएं स्कूल नहीं पहुंची. इस दौरान स्कूल पहुंचे बच्चे उनका काफी देर तक इंतजार करते रहे लेकिन एक भी शिक्षिका स्कूल नहीं पहुंची. वहीं ग्रामीणों ने शिक्षिकाओं की शिकायत दोपहर एक बजे 181 पर दर्ज कराई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

‘पूरे दिन फोन पर बात करती हैं मेडम’
इस बीच बच्चों ने बताया कि स्कूल में शिक्षिकाएं पूरे दिन सिर्फ फोन पर ही बात करती रहती हैं और पढ़ाने की तरफ ध्यान नहीं देती हैं. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में पदस्थ चार शिक्षिका जिनके नाम रेखा वर्मा, अनीता राठौर, सुनीता सोनी, प्रिया सेन है इनमें से कभी एक तो कभी दो शिक्षिकाएं ही स्कूल आती हैं और वो भी पढ़ाने की बजाय फोन में व्यस्त रहती हैं. नाराज ग्रामीणों की मांग है कि स्कूल में शिक्षिकाएं रोजाना समय पर पढ़ाने पहुंचें और दिन भर फोन पर बात करने की बजाय बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान दें.
ये भी पढ़ें

‘देर से स्कूल आती हैं मेडम’
ग्रामीणों की मानें तो स्कूल समय समय सुबह 10:30 का है लेकिन शिक्षिकाएं कभी भी 12 बजे से पहले स्कूल नहीं पहुंचती हैं. वो हमेशा देर से आती हैं. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे लंच का समय हो जाता है. फिर तीन बजे तक छुट्टी कर शिक्षिकाएं घर लौट जाती हैं. उनका कहना है कि शिक्षिकाओं की इस लापरवाही से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि स्कूल में कभी भी सीएसी, बीएसी सहित कोई भी अधिकारी निरीक्षण करने नहीं आता है.
वहीं इस मामले में शिवपुरी डीसीपी दफेदार सिंह सिकरवार का कहना है कि इस मामले को लेकर स्कूल की जांच करवाई जाएगी. अगर शिक्षिकाओं द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो उनसे जवाब तलब किया जाएगा साथ ही मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…| भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क| सीरिया में फिर भड़की हिंसा, सुवेदा और अलेप्पो में ड्रूज सशस्त्र गुटों और सरकारी बलों… – भारत संपर्क| UP: जालौन में किसान ने खुद को मारी गोली, पुलिस तलाश रही खुदकुशी के कारण – भारत संपर्क| बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ 3 लूट कांड का किया खुलासा, 6…