Paris Olympics 2024, Day 14, LIVE Updates: भारत की झोली में आ सकता है छठा म… – भारत संपर्क

0
Paris Olympics 2024, Day 14, LIVE Updates: भारत की झोली में आ सकता है छठा म… – भारत संपर्क

पेरिस ओलंपिक का 14वें दिन. भारत के पास छठे मेडल का मौका.
पेरिस ओलंपिक में 13 दिनों का खेल बीत चुका है और भारत कुल 5 मेडल के साथ टैली में 64वें नंबर पर है. नीरज चोपड़ा जैवलिन में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. हालांकि, उन्होंने भारत के लिए सिल्वर जीता और ट्रैक एंड फील्ड में दो मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने. वहीं हॉकी टीम ने ऐतिहासिक ब्रॉन्ज जीता. अब 14वें दिन की बारी है. इस दिन भारत की झोली में एक और मेडल आ सकता है. अमन सहरावत रेसलिंग के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे थे. अमन को सेमीफाइनल में जापान के रेसलर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. आज वो ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगे. उनके अलावा भारतीय एथलीट्स और 3 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क| Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…| भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क| सीरिया में फिर भड़की हिंसा, सुवेदा और अलेप्पो में ड्रूज सशस्त्र गुटों और सरकारी बलों… – भारत संपर्क| UP: जालौन में किसान ने खुद को मारी गोली, पुलिस तलाश रही खुदकुशी के कारण – भारत संपर्क