सडक़ हादसे रोकने मार्ग मित्र समिति का किया गया गठन, पुलिस की…- भारत संपर्क

0

सडक़ हादसे रोकने मार्ग मित्र समिति का किया गया गठन, पुलिस की अभिनव पहल, 26 समिति में बनाए गए 107 मार्ग मित्र

 

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर बढ़ते यातायात दुर्घटनाओं को देखते हुए जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना चौकी द्वारा अभिनव अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत जि़ले के हाईवे पर स्थित ब्लैक स्पॉट पर मार्ग मित्र समिति का गठन कराया गया था।जिसका विस्तार करते हुए उरगा कुदमुरा मार्ग में भी समिति का गठन किया गया है।
जि़ले में पाली-कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 और उरगा- कुदमुरा मार्ग को दुर्घटनाजन्य सडक़ के रूप में चिह्नांकित किया गया है। जिसमें सडक़ दुर्घटना में अत्यधिक मृत्यु हुई है। इस जगह को ध्यान में रखते हुए यहाँ आसपास की दुकान और निवास करने वालों को मार्ग मित्र बनाया गया है और उन्हें कुछ भी दुर्घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने और एम्बुलेंस को बुलाने के संबंध में बताया गया है। जिसमें पूर्व में कुल 18 समितियों का गठन किया गया है। कुल 67 लोगों को जोड़ा गया और उन्हें मार्ग मित्र बनाया गया। अभी इसका विस्तार करते हुए कुल 26 समिति हो गई है और कुल 107 मार्ग मित्र बन गए है। जगह जगह पर सजग कोरबा का पंपलेट भी चिपकाया गया है और लोगों को जागरूक किया गया है।सभी मार्ग मित्र से पुलिस के मोबाइल नंबर साझा किए गए। कोरबा पुलिस के द्वारा यातायात दुर्घटना में कमी लाने के लिए आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रखी जाएगी। ज्ञात हो कि पूर्व में पुलिस के द्वारा मार्ग मित्र को प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण दिया गया था ताकि कोई भी दुर्घटना होने पर रिस्पांस टाइम को कम किया जा सके और आहत को सहायता मुहैया कराया जा सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: समंदर किनारे स्टंट करना रईसजादों को पड़ा भारी, ऐसी धंसी मर्सिडीज कि निकल…| मुख्यमंत्री, महासमुंद की नवलीन कौर ने तीरंदाजी में नेशनल…- भारत संपर्क| *उपलब्धि का सम्मान:-स्वच्छता में छलांग,भारत देश में 64 वीं रेटिंग पर नगर…- भारत संपर्क| इधर ‘सैयारा’ ने छापे 100 करोड़, उधर Kartik Aaryan की बड़ी फिल्म अटक गई?… – भारत संपर्क| Telangana TS TET Result 2025 Declared: तेलंगाना टीईटी 2025 रिजल्ट घोषित, यहां…