Health Checkup Apps: घर बैठे हो जाएगा ब्लड टेस्ट, ये ऑनलाइन ऐप करेंगे आपकी मदद |… – भारत संपर्क

0
Health Checkup Apps: घर बैठे हो जाएगा ब्लड टेस्ट, ये ऑनलाइन ऐप करेंगे आपकी मदद |… – भारत संपर्क
Health Checkup Apps: घर बैठे हो जाएगा ब्लड टेस्ट, ये ऑनलाइन ऐप करेंगे आपकी मदद

Full Body Checkup Apps: ये ऐप्स करेंगे मददImage Credit source: Freepik

घर बैठे Health Checkup करवाना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सा मोबाइल ऐप यूज करें? बहुत सी कंपनियां हैं घर बैठे ब्लड सैंपल कलेक्ट करने की सुविधा ऑफर करती हैं. लेकिन किसी भी ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करने से पहले कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

किसी भी ऐप को Smartphone में इंस्टॉल करने से पहले या फिर ऐप को इस्तेमाल करने से पहले बाकी लोगों की ऐप के साथ कैसा एक्सपीरियंस है, वो भी जानना बहुत जरूरी है. नहीं तो, आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है. आज हम आपको तीन ऐसे ऐप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें लोगों ने गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर बढ़िया रेटिंग दी है.

Dr Lal PathLabs

इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 में से 4.3 रेटिंग मिली है और इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. इस ऐप के जरिए आप Full Body Checkup के लिए टेस्ट बुक कर सकते हैं, टेस्ट होने के बाद ऐप पर ही आपको रिपोर्ट भी मिल जाएगी. एपल ऐप स्टोर पर इस ऐप को 3.4 रेटिंग मिली है.

ये भी पढ़ें

Healthians Full Body Checkup

इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 में से 4.5 रेटिंग मिली है, इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. इस ऐप के जरिए टेस्ट बुक करने के अलावा आप घर बैठे डॉक्टर से भी कंसल्ट कर सकते हैं. ये ऐप आपको एपल ऐप स्टोर (4.6 रेटिंग) पर भी मिल जाएगा.

Orange Health Lab Test At Home

गूगल प्ले स्टोर पर इस मोबाइल ऐप को 5 में से 4.7 रेटिंग मिली है, इस ऐप के जरिए टेस्ट बुक करने और टेस्ट करवाने के बाद ऐप पर ही रिपोर्ट्स मिल जाएगी. ये ऐप आपको एपल ऐप स्टोर (4.8 रेटिंग) पर भी मिल जाएगा.

ध्यान दें

ऊपर बताए गए किसी भी ऐप को इस्तेमाल करने से पहले गूगल प्ले स्टोर या फिर एपल ऐप स्टोर पर लोगों के रिव्यू जरूर पढ़ें. ये जानकारी गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स को मिली बढ़िया रेटिंग के आधार पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क