ग्वालियर: पंचर बनवाने खड़े थे ASP साहब, कंटेनर ने मार दी कार को जोरदार टक्क… – भारत संपर्क

0
ग्वालियर: पंचर बनवाने खड़े थे ASP साहब, कंटेनर ने मार दी कार को जोरदार टक्क… – भारत संपर्क

एडिशनल एएसपी गजेंद्र वर्धमान हादसे में घायल.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पदस्थ एडिशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान की खड़ी कर को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही ड्राइवर अजयल बसकले की मौत हो गई है. इस घटना में एडिशनल एसपी की पत्नी और दो बच्चे भी घायल हुए हैं. जिनको इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल लाया गया है. यहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है.
घटनास्थल पर पहुंची घाटीगांव थाना पुलिस ने कंटेनर जप्त कर लिया है लेकिन उसका ड्राइवर मौके से भाग खड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर में पदस्थ एडिशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इंदौर स्थित अपने घर से वापस ग्वालियर लौट रहे थे. गाड़ी को पुलिसकर्मी अजय चला रहे थे. तभी आगरा मुंबई राजमार्ग पर ग्वालियर जिले की घाटीगांव तहसील के करीब देर रात उनकी कार का टायर पंचर हो गया. कार के पंचर को मैकेनिक ठीक कर ही रहा था कि तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.
कार ड्राइवर की मौत
ये भी पढ़ें

अचानक हुई तेज टक्कर से किसी को भी बचाव का मौका नहीं मिला. मौके पर ही ड्राइवर अजय बसकले की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एडिशनल एसपी की पत्नी और दो बच्चे इस हादसे में घायल हुए हैं. हादसे की खबर मिलते ही घाटीगांव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं टक्कर मारने वाले कंटेनर को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है.
कंटेनर ड्राइवर फरार
हालांकि टक्कर मारने वाले कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. एडिशनल एसपी और उनके परिवार को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है. फिर भी एहतियात के तौर पर उनको एडमिट कराया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस सुपरहिट फिल्म में करिश्मा कपूर ने किया था जूही चावला को रिप्लेस, कमाई से हिल… – भारत संपर्क| पिता और होने वाले पति के बीच ‘सीक्रेट डील’, जैसे ही लड़की को पता चली ये बात, हफ्तेभर…| हितानंद को मिला सदस्यता गौरव सम्मान, मुख्यमंत्री और भाजपा…- भारत संपर्क| आप की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, संगठन के विस्तार व मजबूती पर…- भारत संपर्क| बलात्कार , फिर बलात्कार के सबूत मिटाने के लिए चोरी और अब…- भारत संपर्क