”एक पेड़ माँ के नाम” यूथ हॉस्टल रायगढ़ इकाई द्वारा पौधारोपन कार्यक्रम संपन्न  – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
”एक पेड़ माँ के नाम” यूथ हॉस्टल रायगढ़ इकाई द्वारा पौधारोपन कार्यक्रम संपन्न  – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे मुहिम एक पेड़ माँ के नाम की पहल पर यूथ हॉस्टल एसोशिएशन ऑफ इंडिया की रायगढ़ इकाई द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया था।

यूथ हॉस्टल की रायगढ़ यूनिट ने श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ के साथ संयुक्त रूप से श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के संरक्षित परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। उपस्थित सदस्यों ने अस्पताल प्रांगण मे पर्यावरण की रक्षा और पोषण करने की शपथ ली ।

रायगढ़ नगर के प्रसिद्ध व विद्वान एवं मेट्रो बालाजी के निदेशक डॉ प्रकाश मिश्रा ने भी इस कार्यक्रम मे अपना कीमती समय देते अस्पताल परिसर मे हुए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान रोपित सभी वृक्षों की उचित एवं उनकी रक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि अगर ये हैं तो कल है, आनेवाले समय के देवदूत हैं ये,अगर आज आप इनकी रक्षा करेंगे तो कल ये भी आपको बदले मे बहुत कुछ देंगे। मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ के प्रशासक के रूप मे मौजूद श्री दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि अस्पताल परिसर में पीपल, आँवला, अमलतास, बांस और विभिन्न प्रकार के पौधे हमारे अस्पताल परिसर के संरक्षित क्षेत्र में रोपे गए है और इन पौधों को प्रतिदिन पानी देने में कोई समस्या नही होगी।
इकाई के चेयरमैन अजय जायसवाल ने कहा कि यूथ हॉस्टल की रायगढ़ इकाई द्वारा भविष्य में भी ऐसे कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

श्री जायसवाल ने एक पौधा माँ के नाम कार्यक्रम के दौरान पीपल का पेड़ रोपित किया। यूनिट के अन्य सदस्यों में शैजू अब्राहम, सुबास पण्डा,प्रशांत मिश्रा के अलावा मेट्रो बालाजी अस्पताल के श्री आशीष पांडे, श्री द्वारिका प्रसाद जयसवाल एवं अन्य स्टाफ ने भी वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना भरपूर योगदान दिया।

इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच एवं एक स्लीपर कोच की सुविधा 
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क