बारिश में मच्छरों की शामत ला देगी ये मशीन, खुद चलकर मरने के लिए आएंगे कीड़े मकोड़े… – भारत संपर्क

0
बारिश में मच्छरों की शामत ला देगी ये मशीन, खुद चलकर मरने के लिए आएंगे कीड़े मकोड़े… – भारत संपर्क
बारिश में मच्छरों की शामत ला देगी ये मशीन, खुद चलकर मरने के लिए आएंगे कीड़े-मकोड़े

मॉस्किटो किलर मशीन

बारिश के मौसम में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे कई बीमारियों का खतरा होता है. ऐसे में मॉस्किटो किलर मशीन एक प्रभावी समाधान हो सकता है. यह मशीन मच्छरों को मारती है, जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव होता है.

यह मशीन केमिकल्स का उपयोग नहीं करती, इसलिए पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित होती है. इसे उपयोग करना आसान होता है और यह बिजली से चलती है. यह एक बार खरीदने पर लंबे समय तक काम करती है, जिससे बार-बार कीटनाशकों पर खर्च नहीं करना पड़ता.

मॉस्किटो किलर मशीन

Mosquito Killer Lamp आप अपने घर के अंदर और बाहर दोनों जगह टांग सकते हैं. इसमें इलेक्ट्रिक नाइट लाइट दी गई है जिससे रोशनी भी रहती है और मच्छर भी मर जाते हैं. इसे यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है. यह 360 डिग्री काम करता है और चारों तरफ से मच्छर खत्म करता है. इस मशीन को ई-कॉमर्स साइट से केवल 799 रुपए में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

IQN मॉस्किटो मशीन

IQN Mosquito Lamp स्टाइलिश तरह से डिजाइन किया गया है जिससे यह घर के अंदर लगा हुआ अच्छा लगेगा. यह बिजली की बचत करता है और मच्छर ही नहीं बल्कि दूसरे कीड़ों को भी मारता है. इसे घर, किचन या बाहर कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है. IPX4 रेटिंग के साथ यह वॉटरप्रूफ है जिससे बारिश के दिनों में भी इसके खराब होने की परेशानी नहीं आएगी. इस मास्किटो मशीन को आप केवल 1899 रुपए में खरीद सकते हैं.

पोर्टेबल मॉस्किटो किलर मशीन

Portable Mosquito Killer Machine एकदम सेफ है. इसे घर के अंदर लगा सकते हैं जिससे यह घर के कोने-कोने से मच्छर को खींच-खींचकर बाहर करती है. यह 360 डिग्री डायरेक्शन में काम करता है और बिना शोर के चुपचाप घर को मॉस्किटो फ्री रखने में भी मदद करता है. इसे यूएसबी के जरिए चार्ज किया जा सकता है. यह काफी कॉम्पैक्ट है तो आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं. इस मशीन को आप केवल 779 रुपए में खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क