दो मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर, हादसे में बाइक सवार…- भारत संपर्क

0
दो मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर, हादसे में बाइक सवार…- भारत संपर्क




दो मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर, हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत, महिला समेत 2 गंभीर, – S Bharat News























सीपत – थाना क्षेत्र में शनिवार शाम 7,30 बजे के आसपास एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वही हॉस्पिटल ले जाते दूसरे युवक ने भी दम तोड दिया महिला समेत अन्य बाइक में सवार 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार
सीपत थाना क्षेत्र के सीपत के अमली पारा में रहने वाले रामलाल सूर्यवंशी सुशीला बाई सूर्यवंशी अश्वनी कुमार सूर्यवंशी मोपका बिलासपुर से काम कर वापस अपने बाइक क्र.MP 04 YM 4889 से अपने घर जा रहा था जो मटियारी पंधी के बीच नयनतारा कॉलेज के पास लगभग शाम 7,30 बजे के आसपास पहुंचा ही था तभी सीपत तरफ से आ रही सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीटकुला के आश्रित ग्राम हरदूली निवासी दीपेश सूर्यवंशी की बाइक क्र.CG 10 BP 3044 से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।

जिससे बाइक क्र.CG 10 BP 3044 में सवार युवक दीपेश सूर्यवंशी की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई।।वही दूसरी बाइक क्र.MP 04 YM 4889 में सवार रामलाल सूर्यवंशी महिला सुशीला बाई सूर्यवंशी और अश्वनी कुमार सूर्यवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना पाकर 108 की टीम जिसमे पायलेट अनिल यादव और मेडिकल टेक्नीशियन कौशल प्रसाद मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घायल रामलाल सूर्यवंशी महिला सुशीला बाई सूर्यवंशी और अश्वनी कुमार सूर्यवंशी का प्राथमिक उपचार कर सिम्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन गंभीर चोट आने के कारण रामलाल सूर्यवंशी कि रास्ते में ही मौत हो गई थी। जिसे सिम्स के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। वही घायल महिला सुशीला बाई सूर्यवंशी और अश्वनी कुमार को गंभीर हालत में एडमिट कर उनका संघन उपचार शुरू कर दिया गया हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तखतपुर में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, 70 ट्रैक्टर रेत…- भारत संपर्क| लोगों को चाय पिलाकर 50 रुपये कमाते थे KGF के ‘रॉकी भाई’, अब एक फिल्म के ले रहे… – भारत संपर्क| पहली बार सराय काले खां पहुंची नमो भारत, न्यू अशोक नगर से हुआ ट्रॉयल रन – भारत संपर्क| पूर्व मंत्री और कभी नीतीश के करीबी रहे पटेल ने फिर बदला पाला, PK की जन…| जिम जाए बिना लटकता पेट होगा अंदर, रोज कुछ मिनट करें ये आसान से योगासन