Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE: पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी… – भारत संपर्क

0
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE: पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी… – भारत संपर्क

12 Aug 2024 01:00 AM (IST)
सभी टीमें अपने-अपने झंडे के साथ स्टेडियम पहुंचीं

पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी के शानदार आगाज के बाद सभी टीमें अपने-अपने झंडे के साथ स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं. उन्होंने अपना-अपना स्थान ले लिया है.

फोटो: गेटी इमेज

12 Aug 2024 12:58 AM (IST)
फ्रांस में ओलंपिक गेम्स पेरिस 2024 के समापन समारोह से पहले दिखा शानदार नजारा

फोटो: गेटी इमेज

12 Aug 2024 12:54 AM (IST)
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और IOC के अध्यक्ष थॉमस बाख मिले

2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के समापन समारोह के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रॉन अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख के साथ.

फोटो: गेटी इमेज

12 Aug 2024 12:49 AM (IST)
मशाल को उठाकर स्टेडियम तक लाए तैराक लियोन माशॉन

पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है. फ्रांस के तैराक लियोन माशॉन मशाल को उठाकर स्टेडियम तक लाए हैं. माशॉन पेरिस ओलंपिक 2024 के सबसे सफल खिलाड़ी रहे. ओलंपिक के जाने माने तैराक माइकल फेल्प्स के पूर्व कोच बॉब बोमन से ट्रेनिंग लेने वाले लियोन माशॉन ने 4 गोल्ड मेडल अपने नाम दर्ज किए हैं.

फोटो: गेटी इमेज

12 Aug 2024 12:28 AM (IST)
पेरिस ओलंपिक में 6 भारतीय एथलीट्स ने मेडल दिलाकर बढ़ाया देश का मान

पेरिस ओलंपिक में सबसे पहला मेडल मनु भाकर ने ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता. फिर मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अपने नाम किया. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को चौथा पदक दिलाया. इसके बाद नीरज चोपड़ाने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. वहीं पहलवान अमन सहरावत ने 57 किग्रा कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडज जीतकर छठा मेडल दिलाया.

11 Aug 2024 11:31 PM (IST)
अमन सहरावत के नाम रहा ब्रॉन्ज मेडल

पेरिस ओलंपिक में भारत का छठा और आखिरी मेडल रेसलिंग में आया. रेसलर अमन सहरावत ने मेंस के 57 किलो फ्रीस्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. वह ओंलपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं.

11 Aug 2024 11:15 PM (IST)
नीरज चोपड़ा ने दिलाया इकलौता सिल्वर मेडल

जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में अपना सीजन बेस्ट 89.45 मीटर भाला फेंका. लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम को पीछे नहीं छोड़ सके.

11 Aug 2024 11:02 PM (IST)
हॉकी टीम ने फिर मारी बाजी

पेरिस ओलंपिक में भारत को चौथा मेडल हॉकी टीम ने जितवाया. भारत का ब्रॉन्ज मेडल के लिए स्पेन से मुकाबला हुआ. इंडिया ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. ये ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल है.

11 Aug 2024 11:02 PM (IST)
भारत का तीसरा मेडल

पेरिस ओलंपिक में इंडिया का तीसरा मेडल भी शूटिंग में आया. स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेंस 50 मीटर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया.

11 Aug 2024 10:55 PM (IST)
मनु भाकर ने जीते दो मेडल

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल मनु भाकर ने जीता. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता. फिर मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ भी ब्रॉन्ज अपने नाम किया.

11 Aug 2024 10:53 PM (IST)
पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन

खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से 117 एथलीट शामिल हुए. भारत ने 6 मेडल के साथ अपना पेरिस ओलंपिक का सफर पूरा किया. भारत के नाम एक सिल्वर मेडल और 5 ब्रॉन्ज मेडल रहे.

11 Aug 2024 10:49 PM (IST)
कौन होगा भारत का ध्वजवाहक?

क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ओर से शूटर मनु भाकर और हॉकी के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ध्वजवाहक होंगे. मनु ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. वहीं, श्रीजेश ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम का हिस्सा थे. उनका ये आखिरी ओलंपिक भी है, क्योंकि वह संन्यास ले चुके हैं.

Our flag bearers for the closing ceremony! Were all set 🤩#JeetKaJashn | #Cheer4Bharat pic.twitter.com/cw7d8taD8E
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 11, 2024

11 Aug 2024 10:48 PM (IST)
क्लोजिंग सेरेमनी का कार्यक्रम

क्लोजिंग सेरेमनी कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक रूप से ओलंपिक की मशाल को बुझाने के साथ होगी. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के चीफ थॉमस बाख और आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट अपने भाषण देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लोजिंग सेरेमनी कार्यक्रम दो घंटे और तीस मिनट तक चलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर ने अधिकारियों और ठेकेदारों को दी चेतावनी विकास कार्यों में…- भारत संपर्क| Viral: स्कैमर करने जा रहा था स्कैम, बंदे ने बातों-बातों में पलट दिया पूरा गेम| Film On Dementia: याददाश्त ने छोड़ा साथ पर साथी ने थामा हाथ… सैयारा ही नहीं ये… – भारत संपर्क| लियोनल मेसी के बॉडीगार्ड को मिली इस गुस्ताखी की सजा, झेलना पड़ेगा बैन – भारत संपर्क| इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका… – भारत संपर्क