भागलपुर: महिला ने सास दो बच्चों का रेता गला, फिर पति ने पत्नी का कूच दिया…

0
भागलपुर: महिला ने सास दो बच्चों का रेता गला, फिर पति ने पत्नी का कूच दिया…
भागलपुर: महिला ने सास-दो बच्चों का रेता गला, फिर पति ने पत्नी का कूच दिया सिर और फंदे पर झूला

सरकारी क्वार्टर में मिली 4 लाशें

बिहार के भागलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सरकारी क्वार्टर में पांच लाशें मिली हैं. एक महिला ने सास और दो बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी. जब पति ने देखा तो उसने पत्नी का सिर ईंट से कूच दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पत्नी की हत्या के बाद उसने भी सुसाइड कर लिया. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पांचों शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. एक अधिकारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इस वारदात को लेकर पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

जिन चार लोगों की हत्या हुई है, उनमें बिहार पुलिस की एक कांस्टेबल नीतू कुमारी भी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नीतू ने पहले सास और दो बच्चों को मारा, जिसे उसके पति ने देख लिया था. यह बात मौके से मिसे सुसाइड नोट से पता चली है.

घटनास्थल पर मिला सुसाइड नोट

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, पहली नजर में आरोपी ने आपसी कलह में वारदात को अंजाम दिया है. कांस्टेबल नीतू ने कुछ साल पहले ही युवक के साथ प्रेम विवाह किया था. पुलिस को युवक की लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

रेता गया था गला

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भागलपुर में पुलिस लाइन है. यहां सरकारी कर्मचारियों को कई घर आवंटित किए गए हैं. इन्ही में से 37 नंबर क्वार्टर में ये वारदात हुई है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो घर में चार शव खून से लथपथ पड़े हुए थे. वहीं, एक फंदे पर झुलता हुआ मिला. शवों के गले पर गहरे जख्म के निशान थे. पुलिस ने पड़ोसियों से बात की है.

सुसाइड नोट में सिपाही नीतू कुमारी का किसी से अवैध संबंध होने की बात लिखा मिला है. डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि 2015 बैच की कांस्टेबल नीतू कुमारी का आवास अंदर से बंद था. सुबह दूध देने वाला पहुंचा और दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों की ओर से धक्का मारकर दरवाजे को खोला गया, जहां 5 शव पाए गए, जिनका गला रेता हुआ था. वहीं नीतू के पति का शव फंदे से लटका मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: समंदर किनारे स्टंट करना रईसजादों को पड़ा भारी, ऐसी धंसी मर्सिडीज कि निकल…| मुख्यमंत्री, महासमुंद की नवलीन कौर ने तीरंदाजी में नेशनल…- भारत संपर्क| *उपलब्धि का सम्मान:-स्वच्छता में छलांग,भारत देश में 64 वीं रेटिंग पर नगर…- भारत संपर्क| इधर ‘सैयारा’ ने छापे 100 करोड़, उधर Kartik Aaryan की बड़ी फिल्म अटक गई?… – भारत संपर्क| Telangana TS TET Result 2025 Declared: तेलंगाना टीईटी 2025 रिजल्ट घोषित, यहां…