NIRF Ranking 2024: टाॅप 100 से बाहर है इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जानें लखनऊ, BHU…

0
NIRF Ranking 2024: टाॅप 100 से बाहर है इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जानें लखनऊ, BHU…
NIRF Ranking 2024: टाॅप 100 से बाहर है इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जानें लखनऊ, BHU और पटना यूनिवर्सिटी का हाल

AU रैंकिंग लिस्ट में टाॅप 100 से बाहर है. Image Credit source: PTI

राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क ने देश के विश्वविद्यालयों और काॅलेजों की रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी है. NIRF 2024 रैंकिंग कल, 12 अगस्त को जारी की है. रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई. रैंकिंग में कभी पूरब का ऑक्सफोर्ड कहा जाने वाला इलाहाबाद विश्वविद्यालय इस बार भी टाॅप 100 की लिस्ट से बाहर है. आइए जानते हैं कि लखनऊ यूनिवर्सिटी, पटना विश्वविद्यालय और बीएचयू रैंकिंग में कितने स्थान पर हैं.

देश के विश्वविद्यालयों, आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम, एम्स और काॅलेजों के लिए हर साल एनआईआरएफ की रैंकिंग जारी की जाती है. पिछले साल की तरह इस बार भी सभी कैटेगरी में आईआईटी मद्रास पहले नंबर पर रहा.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी किस नंबर पर?

एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय को इंजीनियरिंग श्रेणी में 201-300 और मैनेजमेंट श्रेणी में 101-125 बैंड में स्थान मिला है. विश्वविद्यालय लगातार 5 सालों से रैंकिग में टाॅप 100 की लिस्ट से बाहर है. वहीं यूनिवर्सिटी के अनुसार हम लगातार स्थिति की सुधारे में लगे हैं. जल्द ही इसका असर भी दिखेगा. आने वाले समय में विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार होगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय को कितने मिले नंबर?

टाॅप विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में लखनऊ यूनिवर्सिटी 97वें स्थान पर हैं. वहीं सार्वजनिक वित्त पोषित राज्य विश्वविद्यायों की श्रेणी में 32वें स्थान पर हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर 23वां स्थान मिला है. पहली बार एलयू टाॅप 100 में 97वें स्थान पर है.

किस स्थान पर BHU?

NIRF 2024 रैंकिंग में बीएचयू को यूनिवर्सिटी की श्रेणी में पांचवां स्थान मिला है. वहीं आईआईटी बीएचयू ने इंजीनियरिंग कैटेगरी में 10वां स्थान हासिल किया है. 2023 में आईआईटी बीएचयू को 15वां स्थान मिला था. इस बार विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार हुआ है.

पटना विश्वविद्यालय को कितने मिले नंबर?

विश्वविद्यालय की श्रेणी में पटना पटना विश्वविद्यालय को 51-100 बैंड में स्थान मिला है. संस्था ने पहली बार रैंकिंग में यह स्थान हासिल किया है. वहीं काॅलेजों की कैटेगरी में पटना वीमेंस कॉलेज 101-150 बैंड में स्थान बना पाया है. काॅलेज कैटेगरी में बिहार के कुल 151 काॅलेजों ने रैंकिंग में स्थान हालिस किया है.

ये भी पढ़ें – ये हैं देश के टाॅप विश्वविद्यालय, जानें पहले नंबर पर कौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: समंदर किनारे स्टंट करना रईसजादों को पड़ा भारी, ऐसी धंसी मर्सिडीज कि निकल…| मुख्यमंत्री, महासमुंद की नवलीन कौर ने तीरंदाजी में नेशनल…- भारत संपर्क| *उपलब्धि का सम्मान:-स्वच्छता में छलांग,भारत देश में 64 वीं रेटिंग पर नगर…- भारत संपर्क| इधर ‘सैयारा’ ने छापे 100 करोड़, उधर Kartik Aaryan की बड़ी फिल्म अटक गई?… – भारत संपर्क| Telangana TS TET Result 2025 Declared: तेलंगाना टीईटी 2025 रिजल्ट घोषित, यहां…