चीनी लड़की ने भरतनाट्यम कर रचा इतिहास, स्टेज पर दी परफॉर्मेंस बड़ी ही खास | 13 year…

सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक दिल छूने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं, कब क्या चीज वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता. यहां कई बार स्क्रॉल करते-करते हमारे हाथ कुछ ऐसे लग जाता है. जिसे देखने के बाद हम लोग उस वीडियो को लोगों के साथ जमकर शेयर करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें एक चीन की एक 13 साल की लड़की मजे से भरतनाट्यम करते हुए नजर आ रही है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी कहेंगे-सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा! भारतीय छोड़िए विदेशी लोग भी हमारे देश में आकर हमारे हो जाते हैं. ना सिर्फ हमारा खानपान बल्कि डांस भी लोगों को द्वारा पसंद किया जाता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें 13 वर्षीय बच्ची को भरतनाट्यम अरंगेत्रम परफार्म करती नजर आ रही है। बच्ची ने अपनी इस खूबसूरत परफार्मेंस से इतिहास रच दिया है.
यहां देखिए वीडियो
VIDEO | Lei Muzi, a 13-year-old school student, scripted history when she performed Bharatanatyam “Arangetram” in China, a landmark in the journey of the ancient Indian dance form that is gaining popularity in the neighbouring country. pic.twitter.com/OaOlc9EEhh
— Press Trust of India (@PTI_News) August 13, 2024
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बच्ची का नाम लेई मुजी है जो प्राचीन भारतीय नृत्य शैली को बीजिंग के स्कूल में परफॉर्म कर रही. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची ने रेड कलर की साड़ी और ज्वेलरी पहन रखी है और मजे से डांस करती हुई नजर आ रही है. चीन में लोकप्रियता हासिल कर रही प्राचीन भारतीय नृत्य शैली को मिल रहा प्यार मिल रहा है क्योंकि ये परफॉर्मेंस काफी मुश्किल है.