कोलकाता कांड पर भड़कीं आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना ने पढ़ी कविता, कहा: काश मैं… – भारत संपर्क

0
कोलकाता कांड पर भड़कीं आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना ने पढ़ी कविता, कहा: काश मैं… – भारत संपर्क
कोलकाता कांड पर भड़कीं आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना ने पढ़ी कविता, कहा: काश मैं भी लड़का होती...

आयुष्मान खुराना ने पढ़ी कविता

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर का केस पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए CBI ने इस केस को अपने हाथ में ले लिया है. लगातार कई खुलासे हो रहे हैं. इस पर अब फिल्मी स्टार्स का भी रिएक्शन सामने आ रहा है. भारत में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति पर निराशा जाहिर कर रहे हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो रिपोर्ट 2022 का डाटा भी शेयर किया है. वहीं आयुष्मान खुराना ने भी एक कविता पढ़ी है.

हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने भी इस मामले में एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि- अगर आपके लिए यह पढ़ना इतना मुश्किल है, तो जरा सोचिए उसके लिए कितना कठिन रहा होगा. जबकि, सोनाक्षी सिन्हा ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए न्याय की मांग की. वो लिखती हैं कि- अपनी आवाज उठाए और कोलकाता रेप केस में न्याय की मांग कीजिए.

ये भी पढ़ें

1. भारत में 30 परसेंट डॉक्टर्स और 80 परसेंट नर्सिंग स्टाफ महिलाएं ही हैं.

2. साल 2022 के बाद महिलाओं को लेकर 4 परसेंट क्राइम और 20 परसेंट रेप केस बढ़े हैं.

3. भारत में साल 2022 में एक दिन में 90 रेप केस के मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

महिलाओं को लेकर लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. पर कोई उम्मीद ही नहीं है कि चीजें सही होंगी. हम उसे नहीं बचा पाए लेकिन कोशिश कर सकते हैं कि दोबारा ऐसा कुछ भी न हो.

वहीं, आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं. कहते है:

” मैं भी बिना कुंडी लगाकर सोती, काश मैं भी लड़का होती. झल्ली बनकर दौड़ती उड़ती सारी रात दोस्तों के साथ फिरती, काश मैं भी लड़की होती. कहते सुना है सबको कि लड़की को पढ़ाओ लिखाओ सशक्त बनाओ. और जब पढ़ लिखकर डॉक्टर बनती तो मेरी मां न खोती उसकी आंखों का मोती, काश मैं भी लड़का होती. 36 घंटे का कार्य दुश्वार हुआ, बहिष्कार हुआ, बलात्कार हुआ, पुरुष के वहशीपन से साक्षात्कार हुआ. काश उन पुरुषों में भी थोड़े से स्त्री पन की कोमलता होती, काश मैं ही लड़का होती. कहते हैं CCTV नहीं था, होता भी तो क्या होता. एक पुरुष सुरक्षाकर्मी जो उस पर नजर रखता, उसकी नजर भी कितनी पाक होती? काश में एक लड़का होती. अगर मैं एक लड़का होती शायद आज मैं भी जिंदा होती. ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क